ब्रेकिंग

कूटरचित दस्तावेज व वीजा बनाकर 36 लाख रूपये ठगे

छठ पूजा पर व्रती महिलाओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्ध्य

एसएसबी द्वारा निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन

किसानों को पराली ना जलाए जाने की शपथ दिलाई गई

नगदी सहित 13 बाइकंे बरामद

Ad

महिलाओं के अधिकारों के बारे में दी गई जानकारियां : यमयमआई पब्लिक स्कूल गंडारा लगाया जागरूकता शिविर

Kunwar Diwakar Singh

Mon, Oct 13, 2025

कैसरगंज, बहराइच। कैसरगंज कोतवाली द्वारा मिशन शक्ति फेज 5 के तहत ग्राम पंचायत गडारा के यमयमआई पब्लिक स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम का पंडाल लगाकर महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई। महिला उप निरीक्षक आशा वर्मा व उनकी टीम ने महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। महिलाओं को जागरुक करते हुए कहा कि कोई भी महिला कभी भी कहीं भी जा सकती है आने जाने में महिलाओं को किसी भी तरीके का संकोच नहीं करना चाहिए उनकी मदद के लिए पुलिस हमेशा मुस्तैद है। रास्ते में आने जाने पर या बाजार में कहीं भी गंदे विचारधारा वाले व्यक्तियों द्वारा कोई शरारती हरकत की जाती है तो उन्हें अपने मन में न रख कर बल्कि तत्काल प्रभाव से बीट महिला अधिकारी या वीमेन हेल्पलाइन नंबर 1076,112,108,1090,181,1930,1098, आदि सरकारी नंबरों का तत्काल इस्तेमाल करें और हम पुलिस वालों को तुरंत सूचना दें। ताकि समाज में गंदे विचारधारा वाले व्यक्तियों के ऊपर दंडात्मक एवं कठोर कार्रवाई की जा सके। जिससे हम एक अच्छे समाज का निर्माण कर सके। इस मौके पर उप निरीक्षक बाबूलाल विश्वकर्मा, महिला उप निरीक्षक आशा वर्मा, महिला आरक्षी आरती यादव, महिला आरक्षी पप्पी चौधरी, महिला आरक्षी दीपिका त्रिवेदी आदि ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए जागरूक किया।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें