जुआ खेलते सात जुआरी गिरफ्तार : नगदी सहित 13 बाइकंे बरामद
Kunwar Diwakar Singh
Mon, Oct 27, 2025
रुपईडीहा, बहराइच। रूपईडीहा पुलिस ने जुआ खेलते हुए सात जुआरियों को गिरफ्तार किया। जुआरियों के पास से ताश के पत्ते व नकदी बरामद किया गया। रूपईडीहा थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम में उ.नि. शिवेश कुमार शुक्ला चौकी प्रभारी बाबागंज एवं उ.नि. सूर्यभान सिंह सहित महिला शक्ति एवं एंटी-रोमियो टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम वीरपुर सोरहिया थाना रुपईडीहा स्थित रामनगीना व रामनिवास के बाग में जुआ खेलते हुए सात अभियुक्तों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान प्रहलाद वर्मा पुत्र हरिद्वार वर्मा, निवासी वीरपुर सोरहिया, प्रेमनारायण पुत्र सावली, निवासी लक्ष्मनपुर सलारपुर थाना रूपईडीहा, पंकज चौधरी पुत्र स्व. भारत प्रसाद, निवासी धौरहरा जनपद लखीमपुर खीरी, कपिल मिश्र पुत्र रामकुंवर मिश्र, निवासी मोहल्ला बाजार वार्ड, थाना धौरहरा जनपद लखीमपुर खीरी, शमशाद पुत्र मक्लू खाँ, निवासी बक्शीगांव शंकरपुर थाना रुपईडीहा, धर्मेंद्र प्रताप सिंह पुत्र दिनेश प्रताप सिंह निवासी ग्राम कलवारी थाना रुपईडीहा, दुर्गेश कुमार पुत्र केशव कुमार निवासी वीरपुर सोरहिया थाना रुपईडीहा के रूप में की गई। जुआरियों के जामा तलाशी में कुल 13,000 रूपये नकद, माल फड़ 20,250, ताश के 52 पत्ते व मौके से 13 मोटरसाइकिलें बरामद की गईं। पुलिस ने जुआरियों के विरुद्ध जुआ अधिनियम व संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की है।
विज्ञापन
विज्ञापन