: समितियों द्वारा ब्लॉक पर मनाया गया विश्व जल दिवस
Admin
Wed, Mar 22, 2023
प्रश्नों के माध्यम से सभी प्रतिभागियों ने अपने अपने रखे मत
ग्राम पंचायतों में जल प्रबंधन के लिए हो रहें जागरूकता कार्यों के बारे में दी गई जानकारियां
फखरपुर, बहराइच। पानी की हर बूँद बचाना है जीवन सफल बनाना है के उद्देश्य से बुधवार 22 मार्च को विश्व जल दिवस के अवसर पर परिवर्तन में तेजी थीम के आधार पर विकास खण्ड फखरपुर सभागार पानी समितियों द्वारा टाटा ट्रस्ट के सहयोग से एक दिवसीय विश्व जल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ईश्वरीय प्रार्थना से की गई। उसके बाद टाटा ट्रस्ट के संकुल समन्वयक सुनील कुमार ने पानी की एक एक बूँद का हमारे जीवन में क्या महत्व है इसके बारे में विस्तार से बताया तथा यह भी बताया कि प्राचीन समय से लेकर अब तक पानी ने हमारे जीवन में किस प्रकार परिवर्तन किया है। दिन-प्रतिदिन जल संसाधनों में परिवर्तन हो रहा है। सलाहकार डॉ मजहर रशीदी द्वारा स्वच्छ जल के महत्व के बारे में बताते हुये बताया गया कि हम समुदाय स्तर पर जल का रख रखाव बेहतर कर लम्बे समय तक समुदाय में स्वच्छ पानी की उपलब्धता को बनाये रख सकतें है। इसके साथ ही पानी टंकी के संचालन को खुशहालपुर की कहानी सुनाते हुये बताया कि किस प्रकार सक्रिय योजना किसी के ध्यान न देने की वजह स्वच्छ पानी मिलना बंद हो गया। जिसमें प्रश्नों के माध्यम से सभी प्रतिभागियों ने अपने अपने मत रखे। टाटा ट्रस्ट से सामाजिक प्रेरक सुरभि मिश्रा, नीलम यादव, आशा मिश्रा व मनीष ने विश्व जल दिवस के संबंध में चर्चा करते हुये जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में जल प्रबंधन के लिए हो रहें जागरूकता के कार्यों के बारे में जानकारी दी। विभिन्न पंचायतों से लोगों ने पानी के प्रति अपने व्यवहारों व कार्यों को साझा किया। कार्यक्रम में कृष्ण कांत, अशोक गुप्ता, जैब्लुन, गुलबदन, राम नरेश व रिंकी सहित ग्राम पंचायत अरई कलां, खालिदपुर, अलीपुर दरौना, भौंरी, रसूलपुर दरेहटा, ततेहरा, कोथ्वअल कलां आदि के सदस्यों ने प्रतिभाग किया।
विज्ञापन
विज्ञापन