छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किये गये सांस्कृतिक कार्यक्रम : स्वदेशी मेले में महिला सुरक्षा सम्मान व स्वावलम्बन विषयक कार्यशाला का आयोजन
Kunwar Diwakar Singh
Sat, Oct 18, 2025
बहराइच। इण्डिया. एक्सपो सेन्टर-मार्ट ग्रेटर नोयडा में आयोजित यू.पी.आई.टी.एस. की भॉति यू.पी. इन्टरनेशनल ट्रेड शो-2025 के अन्तर्गत गेंद घर मैदान में 18 अक्टूबर तक आयोजित स्वदेशी मेले में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना अन्तर्गत 01 अपै्रल से अब तक विभिन्न बैकों द्वारा एक हजार लाभार्थियों को वितरण किये गये 39 करोड़ रूपये का डमी चेक लाभार्थियों के प्रतिनिधि के रूप में मुख्य अतिथि विधायक नानपारा राम निवास वर्मा को भेंट किया गया। स्वदेशी मेले में पुलिस विभाग द्वारा महिला सुरक्षा सम्मान व स्वावलम्बन तथा शक्तिकरण विषयक कार्यशाला का आयोजन भी किया गया। इसके अलावा विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के अन्त में उपायुक्त उद्योग केशवराम वर्मा द्वारा अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए स्वदेशी मेला का समापन किया गया। इस अवसर पर जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन जितेन्द्र त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दुर्गा प्रसाद, पुलिस क्षेत्राधिकारी मोतीपुर श्रीमती हर्षिता तिवारी, महिला थानाध्यक्ष मंजू यादव, डीसी एनआरएलएम धनन्जय सिंह, डीएचईआईओ बृजेश सिंह, सहायक प्रबन्धक जेपी यादव, पार्टी पदाधिकारी हरीश चन्द्र गुप्ता, केडीसी से डिम्पल जैन, समाजसेवी निशा शर्मा, उद्यमी बृजमोहन मातनहेतिलया, मनीष मल्होत्रा व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन