बाघ के हमले में युवक की मौत : ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ भारी आक्रोश
Kunwar Diwakar Singh
Sun, Oct 26, 2025
बहराइच। कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के सुजौली रेंज क्षेत्र में बाघ के हमले से एक युवक की मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ भारी आक्रोश देखने को मिला। मृतक की पहचान संजीत 20 वर्ष पुत्र जुसे लाल निवासी गांव मुखिया फार्म, रमपुरवा निशानगाड़ा रेंज के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार संजीत रविवार की शाम हल्दी के खेत में काम कर रहा था, तभी अचानक झाड़ियों से निकलकर बाघ ने उस पर हमला कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों के शोर मचाने के बावजूद बाघ कुछ ही मिनटों में युवक को मौत के घाट उतारकर जंगल की ओर भाग गया। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सुजौली प्रकाश चंद शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने पर सहमति जताई। ग्रामीणों का आरोप है कि इलाके में पिछले कई दिनों से बाघ की गतिविधियां देखी जा रही थीं, जिसकी सूचना बार-बार वन विभाग को दी गई, लेकिन किसी भी वनकर्मी ने मौके पर पहुंचने की जरूरत नहीं समझी। लोगों का कहना है कि अगर विभाग समय रहते कार्रवाई करता तो यह हादसा टल सकता था। घटना के बाद से ग्रामीणों में जबरदस्त गुस्सा है और उन्होंने वन विभाग की लापरवाही के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन