वनग्राम भवानीपुर भरथा में ध्वज वंदन कार्यक्रम सम्पन्न : लोगों की भीतर राष्ट्रीय तथा सामाजिक सोंच को विकसित करना
Kunwar Diwakar Singh
Sun, Oct 26, 2025
बिछिया, बहराइच। प्रत्येक माह की भांति इस माह के अंतिम रविवार को जिला कांग्रेस सेवादल के तत्वावधान में भारत नेपाल अन्तर्राष्ट्रीय सीमा बलहा विधानसभा के ब्लाक मिहींपुरवा के अन्तर्गत वनग्राम भवानीपुर भरथा बिछिया में सेवादल की प्रशिक्षित महिला कैडर श्रीमती मनोरानी यादव के संयोजकत्व में ध्वज वंदन कार्यक्रम जिला मुख्य संगठक विष्णु यादव की अगुवाई में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री श्रीमती मालती पासवान के कर कमलों द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय प्रशिक्षक विनय सिंह ने कहा कि वनग्राम में ध्वज वंदन करने का उनका उद्देश्य पिछड़े हुए वनग्रामों के लोगों की भीतर राष्ट्रीय तथा सामाजिक सोंच को विकसित करना है। उन्होंने कहा कि आज देश और समाज में सेवादल राष्ट्रीय एकता, अखंडता और साम्प्रदायिक सौहार्द कायम रखने हेतु आजादी के धरोहरों तथा संविधान की सुरक्षा के लिए लामबंद होना तथा आरएसएस पूरे देश में नफरत, हिंसा फैलाकर माहौल को खराब करने एवं ऐन केन प्रकारेण भाजपा को सत्तासीन रखना ही मुख्य उद्देश्य है।
विज्ञापन
विज्ञापन