पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की थी पति जाकिर की हत्या : विरोधियों को फंसाने की रची थी साजिश
Kunwar Diwakar Singh
Sun, Oct 26, 2025
बहराइच। थाना खैरीघाट पुलिस, स्वाट/सर्विलांस टीम ने जाकिर हत्याकाण्ड का राजफाश कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया व घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल चाकू बरामद किया। शनिवार को हसीना पत्नी जाकिर निवासिनी अली नगर कला थाना खैरीघाट द्वारा सूचना दी गई कि उनके चचिया ससुर आसिफ अली व उनके बहनोई रोजन अली व उनके साले नफीश ने पैतृक जमीन के बंटवारे के विवाद को लेकर मेरे पति जाकिर की हत्या कर दी है। जिस पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। घटना के खुलासे के लिए पुलिस टीम गठित कर पुलिस अधीक्षक द्वारा सख्त निर्देश दिये गये थे। जिसके क्रम में स्वाट/सर्विलांस व थाना खैरीघाट की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर प्रकाश में आये जाकिर हत्याकांड में शामिल अभियुक्तगण अब्दुल सलाम उर्फ पिद्दी पुत्र मासूम अली व हसीना बेगम पत्नी जाकिर निवासी अलीनगर कला थाना खैरीघाट को गिरफ्तार कर लिया गया। एएसपी ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि अभियुक्तगणों से कड़ाई से पूछताछ की गई तो निम्न तथ्य प्रकाश में आया। हसीना बेगम पत्नी जाकिर व अब्दुल सलाम उर्फ पिद्दी पुत्र मासूम अली जो कि एक ही गांव के रहने वाले हैं, का प्रेम प्रसंग करीब 02 वर्ष से चल रहा था। जिसमें हसीना का पति जाकिर बाधक था। इसलिए अब्दुल सलाम व हसीना बेगम ने जाकिर को जान से मारने की योजना तैयार की। शुक्रवार को दिन में हसीना व अब्दुल सलाम की बात हुई कि आज रात को 10 बजे के बाद घर में आ जाओ तो दोनो मिलकर जाकिर की हत्या कर देगें और लाश दरवाजे के बाहर डाल देंगे। हम लोग अपने जमीनी विवाद चल रहे चचिया ससुर आसिफ और उसके साले नफीस और रौजन अली के नाम रिपोर्ट लिखा देंगे। योजना के तहत दोनों ने मिलकर पहले जाकिर को सोते वक्त घर के अन्दर एक दुपट्टे से गला घोंटा फिर बाहर दरवाजे पर लाकर टीन शेड के नीचे चाकू से गला काट कर हत्या कर दी और अब्दुल सलाम ने अलीनगर से पहले पुलिया के पास आड़ में घटना में प्रयुक्त किये गये आलाकत्ल चाकू को छिपा दिया। योजना के तहत हसीना बेगम ने अपने चचिया ससुर व उनके रिश्तेदारों के विरुद्ध नामजद प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा दर्ज करा दिया। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल चाकू व घटना के दौरान अभियुक्तों द्वारा पहने हुये कपड़े व मोबाइल फोन बरामद किये गये। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरूद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए जेल रवाना किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन