ब्रेकिंग

पीएम ने देश के विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे विकास पर की चर्चा

ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ भारी आक्रोश

महिलाओं पर हो रहे अपराध के प्रति किया गया जागरूक

दूसरे कृषकों को खेती-किसानी के साथ-साथ कृषि आधारित उद्योगों के लिए करें प्रेरित

लोगों की भीतर राष्ट्रीय तथा सामाजिक सोंच को विकसित करना

Ad

ग्राम भंगहा में स्थापित मत्स्य बीज हैचरी का सीडीओ ने किया निरीक्षण : दूसरे कृषकों को खेती-किसानी के साथ-साथ कृषि आधारित उद्योगों के लिए करें प्रेरित

Kunwar Diwakar Singh

Sun, Oct 26, 2025

बहराइच। मत्स्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं अन्तर्गत तहसील कैसरगंज के ब्लाक हुजूरपुर के ग्राम भंगहा में स्थापित मत्स्य बीज हैचरी का मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र ने स्थलीय निरीक्षण कर मत्स्य बीच उत्पादन सम्बन्धी बूडर, स्पान, फ्राई, फिंगर्लिंग मछली से संबंधित निर्मित समस्त इकाइयों, ब्रीडिंग स्पानपुल एवं नर्सरियों का अवलोकन कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की। मौके पर मौजूद मत्स्य बीज हैचरी संचालक आशाराम द्वारा बताया गया कि इकाई के संचालन से उन्हें प्रति वर्ष लगभग 25-30 लाख रूपये की आय प्राप्त होती है। इसके अतिरिक्त स्थानीय स्तर पर लगभग 20-25 लोगों को रोज़गार भी प्राप्त हो रहा है। हैचरी संचालक ने बताया कि उनके द्वारा इंटीग्रेटेड फिश फार्मिंग के अंतर्गत गौशाला डेयरी, बकरी पालन व कुक्कुट पालन का भी कार्य किया जा रहा है। सीडीओ श्री चन्द्र ने सुव्यवसिथत ढंग से संचालित हैचरी के लिए संचालक आशाराम के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि दूसरे कृषकों को खेती-किसानी के साथ-साथ कृषि आधारित उद्योगों के लिए प्रेरित करें। सीडीओ ने प्रभारी सहायक निदेशक मत्स्य बाबू राम को निर्देश दिया कि जनपद के अन्य लोगों को भी मत्स्यपालन के लिए प्रेरित कर उन्हें विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से आच्छादित कराएं। इस अवसर पर मत्स्य निरीक्षक दीपक मिश्रा व स्थानीय ग्रामवासी में उपस्थित रहे।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें