घर के अंदर खेल रही बच्ची को दबोच ले गया भेड़ियां : ग्रामीणों के दौड़ाने पर गन्ने के खेत में भेड़ियें ने बच्ची को छोड़ा
Kunwar Diwakar Singh
Fri, Oct 10, 2025
कैसरगंज, बहराइच। कैसरगंज तहसील में भेड़िए के हमले थम नहीं रहे है। प्रधानपुरवा गांव में एक भेड़ियां घर के अंदर खेल रही छह वर्षीय को खींच ले गया। परिजनों और ग्रामीणों के पीछा करने पर भेड़ियां बच्ची को 400 मीटर दूर खेत में छोड़कर भाग गया। बच्ची को गंभीर हालत में इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र पर भर्ती कराया गया है। घटना प्रधानपुरवा ग्राम निवासी गंगाराम की बेटी नेहा के साथ शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे की है। नेहा अपने कच्चे मकान के अंदर खेल रही थी। तभी भेड़िए ने उस पर हमला कर दिया और उसे खींचकर ले जाने लगा। बच्ची को ले जाते देख परिजन और ग्रामीण लाठी, डण्डे लेकर भेड़िए के पीछे दौड़े। लोगों को आता देख भेड़ियां बच्ची को गन्ने के खेत में छोड़कर फरार हो गया। हमले में बच्ची के पेट, पीठ और हाथ पर गहरे घाव हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह व वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। घायल बच्ची को इलाज के लिए कैसरगंज स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया है। प्रभागीय वनाधिकारी राम सिंह यादव ने बताया कि जंगली जानवर द्वारा बच्ची पर हमला करने की सूचना मिली है एक और टीम को मौके पर भेजा गया है। वहीं गोड़हिया नं. 3 निवासी शत्रोहन की आठ वर्षीय पोती पर शुक्रवार सायं 6 बजे लकडबग्घा ने हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन