ब्रेकिंग

कूटरचित दस्तावेज व वीजा बनाकर 36 लाख रूपये ठगे

छठ पूजा पर व्रती महिलाओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्ध्य

एसएसबी द्वारा निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन

किसानों को पराली ना जलाए जाने की शपथ दिलाई गई

नगदी सहित 13 बाइकंे बरामद

Ad

अंडरपास में जलभराव से ग्रामीण परेशान, आवाजाही में बढ़ा खतरा : विकल्प न मिलने पर ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी

Kunwar Diwakar Singh

Thu, Oct 9, 2025

रूपईडीहा, बहराइच। नगर पंचायत रूपईडीहा के पूर्व दिशा में बनी बड़ी रेलवे लाइन ने आसपास के दर्जनों गांवों के ग्रामीणों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं। ग्रामीणों को रूपईडीहा, बाबागंज ब्लॉक मुख्यालय और जिला मुख्यालय बहराइच तक पहुंचने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि इन गांवों से राष्ट्रीय राजमार्ग पर आने-जाने के लिए केवल एक ही अंडरपास उपलब्ध है, लेकिन उसमें हमेशा लगभग दो फीट तक पानी भरा रहता है। इस कारण लोगों को उसी पानी से होकर गुजरना पड़ता है। छात्र-छात्राएं रोज इसी जलभराव वाले अंडरपास से होकर स्कूल जाते हैं, जबकि बीमार और बुजुर्ग लोगों के लिए यह रास्ता बेहद जोखिमभरा साबित हो रहा है। ग्राम सभा सहजना के प्रधान प्रतिनिधि मेराज अहमद अंसारी ने बताया कि “हम लंबे समय से रेलवे लाइन पार करने के लिए वैकल्पिक रास्ते की मांग कर रहे हैं। कई बार अधिकारियों को पत्र लिखकर अवगत कराया गया, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।” सहजना के पूर्व प्रधान लवकुश वर्मा ने कहा कि “हमने सांसद और विधायक दोनों से इस समस्या के समाधान की मांग की थी, मगर अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।” ग्रामीणों ने कहा कि इस अंडरपास से दर्जनों गांवों के हजारों लोग प्रभावित हैं। उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द समाधान की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि अगर शीघ्र कोई कदम नहीं उठाया गया, तो वे आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। ग्रामीणों की प्रमुख मांग है कि या तो रेलवे पटरी के ऊपर एक ओवरब्रिज बनाया जाए या फिर किसी अन्य स्थान पर रेलवे फाटक खोला जाए, ताकि लोगों को सुरक्षित और सुगम आवागमन का मार्ग मिल सके।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें