ब्रेकिंग

पीएम ने देश के विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे विकास पर की चर्चा

ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ भारी आक्रोश

महिलाओं पर हो रहे अपराध के प्रति किया गया जागरूक

दूसरे कृषकों को खेती-किसानी के साथ-साथ कृषि आधारित उद्योगों के लिए करें प्रेरित

लोगों की भीतर राष्ट्रीय तथा सामाजिक सोंच को विकसित करना

Ad

जंगली हाथियों ने रौदी फसलें, तोड़ी फेंसिंग : हाथियों के आतंक से ग्रामीणों में दहशत

Kunwar Diwakar Singh

Wed, Oct 15, 2025

मिहींपुरवा, बहराइच। कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के कतर्निया रेंज में जंगली हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीती रात हाथियों के झुंड ने आबादी क्षेत्रों में घुसकर खेतों में लगी फसलें बर्बाद कर दिया। ग्रामीणों में दहशत का माहौल है और लोग पूरी रात पहरा देते रहे। जानकारी के अनुसार ग्राम चहलवा के मजरे भेड़हन पुरवा निवासी कुंजी लाल पुत्र शिव नारायण के खेतों में देर रात जंगली हाथियों का झुंड घुस आया। हाथियों ने खेतों में लगी फसल को रौंद डाला और कई बीघे की फसल चौपट कर दी। यही नहीं उन्होंने जंगल किनारे सुरक्षा के लिए वन विभाग द्वारा लगाई गई तार फेंसिंग को भी कई जगहों से उखाड़ फेंका। ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों की गर्जना और तोड़फोड़ की आवाज सुनकर पूरा गांव दहशत में आ गया। सूचना मिलते ही कतर्निया रेंज के क्षेत्रीय वन अधिकारी आशीष गौड़ ने वनकर्मियों की टीम मौके पर भेजी। टीम ने गांव पहुंचकर क्षेत्र का निरीक्षण किया और ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी। वन विभाग की टीम ने हाथियों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए आसपास के इलाकों में गश्त तेज कर दी है। क्षेत्रीय वन अधिकारी आशीष गौड़ ने बताया कि जंगल से सटे इलाकों में हाथियों का मूवमेंट लगातार बना हुआ है। वनकर्मियों को अलर्ट पर रखा गया है और ग्रामीणों से अपील की गई है कि रात के समय खेतों या जंगल की ओर न जाएं। हाथियों को सुरक्षित दिशा में वापस जंगल की ओर भेजने की कार्रवाई की जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से हाथियों का झुंड बार-बार गांव की तरफ आ रहा है जिससे लोग डरे हुए हैं। कई परिवारों ने एहतियातन अपने बच्चों और पशुओं को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया है। वन विभाग ने कहा है कि यदि हाथियों के झुंड दोबारा गांव के आसपास देखे जाएं तो तुरंत वन रेंज कार्यालय या वन चौकी को सूचना दी जाए ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके। फिलहाल कर्तनिया रेंज के भेड़हन पुरवा, चहलवा, गिरिजापुरवा और आसपास के इलाकों में वन विभाग की गश्त बढ़ा दी गई है और लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें