ब्रेकिंग

पीएम ने देश के विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे विकास पर की चर्चा

ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ भारी आक्रोश

महिलाओं पर हो रहे अपराध के प्रति किया गया जागरूक

दूसरे कृषकों को खेती-किसानी के साथ-साथ कृषि आधारित उद्योगों के लिए करें प्रेरित

लोगों की भीतर राष्ट्रीय तथा सामाजिक सोंच को विकसित करना

Ad

आईपीएल चीनी मिल जरवलरोड में हुआ ‘वन हेल्थ मेडिकल कैम्प’ का सफल आयोजन : ग्रामीणों, किसानों, महिलाओं, बच्चों और पशुपालकों को मिला निःशुल्क स्वास्थ्य लाभ

Kunwar Diwakar Singh

Thu, Oct 16, 2025

जरवलरोड, बहराइच। इंडियन पोटाश लिमिटेड (आईपीएल) फाउंडेशन के कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व कार्यक्रम के तहत जरवलरोड स्थित आईपीएल शुगर यूनिट में “वन हेल्थ मेडिकल कैम्प” का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर का क्रियान्वयन दिल्ली स्थित सामाजिक संस्था राइज फाउंडेशन द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला गन्ना अधिकारी आनंद कुमार शुक्ल, सहकारी गन्ना समिति लिमिटेड जरवल के सचिव डॉ. प्रेमनाथ पांडेय और यूनिट हेड टी.एस. राणा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ अवधेश शर्मा ने किया। इस अवसर पर केन हेड संजीव चौधरी, वरिष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक राजेश कुमार विश्वकर्मा सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। मुख्य अतिथियों और चिकित्सकों की टीम का स्वागत एवं सम्मान यूनिट हेड टी.एस. राणा, केन हेड संजीव चौधरी और राइज फाउंडेशन के सचिव अभय त्रिपाठी ने स्मृति चिन्ह भेंट कर किया। कैम्प में लगभग 200 स्कूली बच्चों, 100 महिलाओं और 100 किसानों की स्वास्थ्य जांच की गई। जांच दल में डॉ. अशोक सिंह एवं डॉ. शमा (जनरल फिजिशियन), डॉ. अभिषेक कृष्णा (दंत चिकित्सक), डॉ. कल्पना साहू (स्त्री रोग विशेषज्ञ) और डॉ. शैलेन्द्र कुमार रावत (नेत्र रोग विशेषज्ञ) शामिल रहे। महिलाओं को मल्टीविटामिन दवाएं एवं सैनेटरी पैड वितरित किए गए। कृषि विज्ञान केन्द्र के डॉ.ए.के. राजभर और गन्ना अनुसंधान संस्थान सेवरही के डॉ. विनय कुमार मिश्रा ने किसानों को फसल पोषण, मिट्टी स्वास्थ्य और संतुलित उर्वरक उपयोग पर उपयोगी जानकारी दी। इस दौरान 112 किसानों की मिट्टी जांच आधुनिक यंत्रों से की गई और तत्काल रिपोर्ट प्रदान की गई। वन हेल्थ” की परिकल्पना के तहत गांव गोड़हिया नम्बर 4 में पशु स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया। जिसमें डॉ. अच्छेलाल वर्मा उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी की देखरेख में 100 से अधिक पशुओं की जांच की गई। पशुपालकों को रोग निवारण और पशु पोषण संबंधी परामर्श दिया गया। इस अवसर पर चीनी मिल के विभाग प्रमुखों और केन विभाग के कर्मचारी के साथ राइज फाउंडेशन की टीम अशोक कुमार, रोशनी गुप्ता, अनिल सिंह, ऋषि कुमार, विजय सिंह, आस्था सिंह, मुस्कान मिश्रा, आकांक्षा सिंह और तनु मौर्या मौजूद रही।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें