ब्रेकिंग

पीएम ने देश के विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे विकास पर की चर्चा

ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ भारी आक्रोश

महिलाओं पर हो रहे अपराध के प्रति किया गया जागरूक

दूसरे कृषकों को खेती-किसानी के साथ-साथ कृषि आधारित उद्योगों के लिए करें प्रेरित

लोगों की भीतर राष्ट्रीय तथा सामाजिक सोंच को विकसित करना

Ad

16 वर्षीय नाबालिग की हत्या से क्षेत्र में आक्रोश : ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर किया प्रदर्शन

Kunwar Diwakar Singh

Wed, Oct 22, 2025

बहराइच। जिले के रानीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत ताजपुर त्रिवेदीपुरवा में सोमवार रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। गांव के 16 वर्षीय शुभम सिंह की हत्या कर दी गई। जिससे पूरे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रानीपुर संतोष अवस्थी, हुजूरपुर थाना प्रभारी और क्षेत्राधिकारी पयागपुर मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। मृतक के पिता के अनुसार शुभम को घर से बाहर जाने से पहले एक फोन आया था। पुलिस इस कॉल की डिटेल खंगाल रही है ताकि यह पता चल सके कि आखिरी बार वह किससे बात कर रहा था। हत्या की सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया और पुलिस पर कार्रवाई में लापरवाही का आरोप लगाया। स्थिति को संभालने के लिए कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर तैनात की गई। थाना प्रभारी संतोष अवस्थी और क्षेत्राधिकारी पयागपुर ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। प्रशासन ने जांच के लिए तत्काल एसआईटी टीम गठित की है, जो घटना से जुड़े हर पहलू की जांच करेगी। पुलिस के त्वरित एक्शन से ग्रामीणों में कुछ हद तक संतोष की भावना देखी गई है। वहीं पीड़ित परिवार ने हत्या के खुलासे और न्याय की मांग की है।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें