: शातिर अपराधी जेल रवाना
Admin
Tue, Mar 21, 2023
बहराइच। ग्रामीणों को डराने, धमकाने, दहशत बनाने व शांति भंग करने वाले व्यक्ति को कोतवाली नानपारा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल रवाना किया। कोतवाली नानपारा प्रभारी निरीक्षक हेमन्त गौड़ के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने दबिस देकर अभियुक्त भूरे उर्फ अब्दुल हसीब पुत्र उस्मान निवासी हकीमपुरवा हाड़ा बसहरी कोतवाली नानपारा को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त एक शातिर किस्म का अपराधी है। जिसके विरूद्ध स्थानीय थाना व अन्य थानों पर संगीन धाराओं में 15 मुकदमें दर्ज है।
विज्ञापन
विज्ञापन