: गैर इरादतन हत्या के मुकदमे में दो वांछित गिरफ्तार
Admin
Tue, Mar 28, 2023बहराइच। कोतवाली मुर्तिहा अंतर्गत ग्राम पंचायत मधवापुर के रमतलिया मजरा में विगत दिनों हुई मारपीट में गंभीर रूप से सुनील कुमार पुत्र उत्तम कुमार घायल हो गया था। जिसे मेडिकल कॉलेज बहराइच से लखनऊ रेफर कर दिया गया था। अपराध एवं अपराधियों पर लगाम लगाने में पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार वर्मा के निर्देश एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पवित्र मोहन त्रिपाठी, पुलिस क्षेत्राधिकारी राहुल पांडे के निर्देशन में तत्काल अपराधियों को पकड़ने की रूपरेखा पर थाना कोतवाली प्रभारी मुर्तिहा शशि कुमार राणा के नेतृत्व में मारपीट में वांछित दो अपराधियों को वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजेंद्र पांडे, कांस्टेबल ओमकार चौधरी, कांस्टेबल विनय कुमार द्वारा गिरफ्तार किया गया। मारपीट का स्थानीय थाना कोतवाली पर मुकदमा अपराध संख्या 65 /2023 धारा 308,323 ,504 ,506 भादवि दर्ज था। जिसमें 4 लोग शामिल थे। जिसमें दो अभी फरार चल रहे हैं। शशि कुमार राणा ने बताया कि अपराधियों को पकड़ने के लिए मुखबिर के द्वारा जाल बिछाया गया है। जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी होगी। पकड़े गए वांछित अपराधी मेंहीलाल पुत्र दूबर व नंदराम पुत्र पुतीलाल निवासी ग्राम खैरीगोढ़ी रमतालिया मधवापुर थाना कोतवाली मुर्तिहा को जेल रवाना किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन