ब्रेकिंग

कूटरचित दस्तावेज व वीजा बनाकर 36 लाख रूपये ठगे

छठ पूजा पर व्रती महिलाओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्ध्य

एसएसबी द्वारा निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन

किसानों को पराली ना जलाए जाने की शपथ दिलाई गई

नगदी सहित 13 बाइकंे बरामद

Ad

: युवक की बांके से काटकर हत्या करने वाले दो अन्य आरोपी जेल रवाना

कैसरगंज पुलिस तीन आरोपियों को पहले ही भेज चुकी है जेल
बहराइच। थाना कैसरगंज पुलिस ने हत्या में शामिल वांछित दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल रवाना किया। थाना कोतवाली कैसरगंज अन्तर्गत बबुरी गांव निवासी एक युवक की बीते 18 मार्च को सुबह बांका से काटकर कुछ लोगों ने नृशंस हत्या कर दी थी। हत्या का कारण पुरानी रंजिश बतायी जाती है। हत्या करने वाले तीन आरोपियों जयचन्द्र पुत्र दिलेराम यादव, मयंकर उर्फ नानमून पुत्र दिलेराम यादव व जोगेन्द्र उर्फ जोगिन्दर यादव पुत्र स्व.केशवराम निवासीगण बबुरी मंझारा तौकली कैसरगंज को बीते 20 मार्च को गिरफ्तार कर जेल रवाना किया था। जबकि दो अन्य आरोपियों को गुरूवार को गिरफ्तार कर जेल रवाना किया। कोतवाली कैसरगंज प्रभारी निरीक्षक दद्न सिंह स्वयं गठित टीम के साथ मुअसं. 83/2023 धारा 47, 148, 302, 120बी आईपीसी व 7 क्रिमनल एक्ट से सम्बन्धित दो अन्य वांछित अभियुक्त शंकर उर्फ रामशंकर यादव पुत्र दिलेराम यादव व सर्वेश यादव पुत्र सुन्दरलाल यादव निवासीगण ग्राम बबुरी मंझारा तौकली को गुरूवार को गिरफ्तार कर जेल रवाना किया। गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक कैसरगंज दद्न सिंह, उप निरीक्षक विनोद कुमार सिंह, का.विष्णु प्रताप सिंह शामिल रहे।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें