घटी जीएसटी दरों से आमजन को मिली राहत : सम्मेलन में व्यापारी बोले धन्यवाद मोदी सरकार
Kunwar Diwakar Singh
Thu, Oct 9, 2025
पयागपुर, बहराइच। बुधवार को मोदी सरकार द्वारा जीएसटी दरों में दी गई रियायत के लिए धन्यवाद ज्ञापित करने के लिए ब्लॉक सभागार में व्यापारियों का सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में बाराबंकी जनपद के कुर्सी विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा और विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी ने उपस्थित व्यापारियों से घटी जीएसटी दरों पर चर्चा की। कार्यक्रम में विधान सभा संयोजक निशंक त्रिपाठी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि समय प्रसाद मिश्रा, ब्लॉक प्रमुख हुजूरपुर अजीत प्रताप सिंह तथा जिला उपाध्यक्ष उमाशंकर तिवारी सहित बड़ी संख्या में व्यापारिक उपस्थित रहे। सम्मेलन में व्यापारियों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक कुर्सी श्री वर्मा ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि व्यापारी उपभोक्ता भी होता है उसे अपनी अन्य जरूरत के लिए अपने समान के विक्रय के साथ-साथ खरीददारी भी करनी पड़ती है। इस प्रकार से जीएसटी के सरलीकरण और दरों के घटने का लाभ व्यापारियों को व्यापार के साथ-साथ एक उपभोक्ता के रूप में भी मिलेगा। विशिष्ट अतिथि विधायक श्री त्रिपाठी ने कहा कि मोदी और योगी सरकार आमजन के हित के लिए समय-समय पर महत्वपूर्ण फैसले रही ले रही है जिसका पूरा लाभ जनता को मिल रहा है। ऐसे ही घटी जीएसटी दरों से आमजन की जरूरतो के मूल्य कम होंगे और महंगाई से जनता को राहत मिलेगी। ब्लॉक प्रमुख हुजूरपुर अजीत प्रताप सिंह और जीएसटी की विशेषज्ञ एडवोकेट हरेंद्र प्रताप सिंह ने मोदी सरकार द्वारा घटाई गई दरों को जनता को लाभ कैसे मिलेगा इसके बारे में विस्तार से चर्चा की। व्यापारी सम्मेलन में उपस्थित व्यापारियों को मुख्य अतिथि विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा द्वारा माल्यार्पण कर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी आनंद बिहारी शुक्ला ने किया। कार्यक्रम में व्यापारी हरी ओम रस्तोगी, पंकज कुमार माहेश्वरी, व्यापार मंडल जिला उपाध्यक्ष मनदीप माहेश्वरी, कपीश कुमार सिंह, अनूप पंसारी, विष्णु मित्तल, अनूप सर्राफ, सूरज शर्मा सहित भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन