रूपईडीहा पुलिस ने किया फ्लैग मार्च : भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गश्त कर लिया स्थिति का जायजा
Kunwar Diwakar Singh
Wed, Oct 15, 2025
रूपईडीहा, बहराइच। रूपईडीहा बाजार में बढ़ती भीड़-भाड़ के बीच आमजन को सुरक्षा का एहसास दिलाने के लिए रूपईडीहा पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च किया गया। थाना प्रभारी रूपईडीहा रमेश सिंह रावत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बाजार के मुख्य मार्गों, गलियों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गश्त कर स्थिति का जायजा लिया। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस ने लोगों से शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील की तथा बाजार में किसी भी प्रकार की अराजकता या संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत सूचना देने की बात कही। थाना प्रभारी ने बताया कि दीपावली पर्व नजदीक है, जिसके चलते बाजारों में भारी भीड़ उमड़ रही है। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए पुलिस बल सतर्क है। उन्होंने कहा कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य आम जनता में सुरक्षा का भरोसा कायम करना और अराजक तत्वों पर निगरानी रखना है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए रूपईडीहा पुलिस पूरी तरह मुस्तैद और तैयार है, ताकि लोग निडर होकर अपनी त्योहारी खरीदारी कर सकें।
विज्ञापन
विज्ञापन