बच्चों व अध्यापकों को साइबर फ्राड की दी जानकारियां : साइबर फ्राड होने पर नेशनल क्राइम रिपोटिंग पोर्टल के टोल फ्री नम्बर के बारे बताया
Kunwar Diwakar Singh
Fri, Oct 10, 2025
बहराइच। राष्ट्रीय साइबर जागरूकता अभियान माह के तहत बनवारी देवी इण्टर कालेज थाना क्षेत्र पयागपुर में लगभग 200-250 स्कूल के बच्चों तथा अध्यापकगणों को मोबाइल फोन व सोशल मीडिया पर बने आई-डी को टू-स्टेप वेरीफिकेशन व मोबाइल में इंस्टाल महत्वपूर्ण एप्स में कठिन पासवार्ड लगाने तथा मोबाइल में आने वाले लिंक्स व एपीके फाइल्स से बचने व अन्य साइबर फ्रॉड इत्यादि से बचाव हेतु एवं उच्चाधिकारीगण द्वारा प्राप्त निर्देशों से भली भांति अवगत कराकर जागरूक किया गया। किसी के साथ साइबर फ्राड होने पर नेशनल क्राइम रिपोटिंग पोर्टल के टोल फ्री नं. 1930 के प्रयोग के बारे बताया गया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रणजीत यादव साइबर क्राइम पुलिस थाना, हे.कां.अनिल कुमार, कां. प्रदीप कुमार मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन