: महिला आरक्षियों पर छीटाकसी करने पर तीन जेल रवाना
Admin
Tue, Mar 28, 2023बहराइच। बीते शनिवार को थाना जरवलरोड पर तैनात महिला आरक्षी पायल पाण्डेय व सौम्या पाण्डेय जो एन्टी रामियों डियूटी के लिए जरवलरोड रेलवे स्टेशन जा रही थी। तभी शुभम इलेक्ट्रानिक की दुकान के पास पहुंचने पर अभिषेक सिंह पुत्र कौशल सिंह निवासी करमुल्लापुर व आसिफ पुत्र मो.निसार, आमिर खां पुत्र आरिफ खां निवासीगण जरवलरोड द्वारा उन पर छीटाकसी की। जिस पर दोनों महिला आरक्षियों ने थाने पर शिकायत की। पुलिस ने उक्त तीनों के विरूद्ध मुअसं.80/2023 धारा 294 के तहत अभिषेक सिंह, आमिर खां व आरिफ के विरूद्ध पंजीकृत कर जेल रवाना किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन