दबगों ने जबरन आम के पेंड की टहनियों को काटा : हरे पेड़ की टहनियों को काटने के बाद दी धमकी
Kunwar Diwakar Singh
Thu, Oct 23, 2025
बौण्डी, बहराइच। बौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम मूसे पट्टी गांव मे दबगों ने जबरदस्ती आम के पेंड की टहनियों को काट दिया। पीडिता ने विरोध किया तो दबंग मारपीट के लिए दौड़ा लिया। पीडिता ने थाने पर तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। फखरपुर थाना क्षेत्र के परशुरामपुर निवासी प्राची जयसवाल बौंडी थाना क्षेत्र के मूसे पट्टी गांव के एकता कालोनी गाटा संख्या 420 मे एक आवासीय प्लाट करीब पांच वर्ष पहले खरीदा था। प्लाट में लगे आम के हरे पेंड का भुगतान भी किया। बैनामे में हरे पेड़ को अंकित कर दिया था। गुरुवार सुबह बगल में रह रहे कस्बा निवासी तौहीद खान ने हरे पेड़ की चोरी से सभी टहनियां को काट दिया। पीडिता ने जब इसका विरोध किया तो मारने के लिए दौड़ा लिया। पीडिता के पति विपिन जायसवाल ने बताया कि दबंगों ने हरा पेड़ काटने के बाद धमकी दे रहे हैं। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन