मानकों के विपरीत कराया जा रहा नाले का निर्माण : नाला निर्माण कार्य को लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी व्याप्त
Kunwar Diwakar Singh
Sun, Oct 12, 2025
रूपईडीहा, बहराइच। भारत नेपाल सीमा पर स्थित नगर पंचायत रूपईडीहा के स्टेशन चौराहे से टंडन मिल में बन रहे नाले के निर्माण कार्य को लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी व्याप्त है। टंडन मिल क्षेत्र के निवासियों का आरोप है कि ठेकेदार द्वारा नाले का निर्माण मानकों के विपरीत किया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि नाले में लगाई जा रही सरिया बहुत दूरी पर लगाई जा रही है, जिससे उसकी मजबूती पर सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं, नाले की ढलान की मोटाई भी निर्धारित मानक से कम रखी जा रही है। निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है, जिससे नाला जल्द ही टूटने की स्थिति में पहुँच सकता है। लोगों का कहना है कि नाले पर रखे गए ढक्कन अभी से ही टूटकर बिखर रहे हैं, जबकि उन पर अब तक कोई आवागमन शुरू नहीं हुआ है। नागरिकों का आरोप है कि इस निर्माण कार्य में व्यापक स्तर पर धांधली और भ्रष्टाचार किया जा रहा है। बताया जाता है कि यह नाला टंडन मिल में जाने वाले मुख्य मार्ग पर बनाया जा रहा है, जहाँ अनेक व्यापारियों के गोदाम स्थित हैं और मालवाहक वाहनों की आवाजाही रहती है। ऐसे में यदि नाला कमजोर बना तो जल्द ही क्षतिग्रस्त होने की संभावना है। इस संबंध में नगर पंचायत रूपईडीहा के अधिशासी अधिकारी राममदन ने बताया कि शिकायत की जांच हेतु नगर पंचायत के अभियंता को निर्देशित किया गया है। स्थानीय नागरिकों ने मांग की है कि नाले के निर्माण कार्य की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए और मानक के अनुरूप मजबूत नाला बनाया जाए ताकि सरकारी धन का सही उपयोग हो सके तथा भ्रष्टाचार पर रोक लगाई जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन