पोते ने दादी के सिर पर ईट से किया वार, मौत : नशे का आदी था युवक, जमीन बेचने से मना करने पर युवक ने दिया घटना को अंजाम
Kunwar Diwakar Singh
Sun, Oct 19, 2025
बहराइच। पोते ने दादी के सिर पर ईट से वार कर घायल कर दिया। जिसे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना रविवार दोपहर की है। मोहल्ला सलारगंज निवासी इरफान उर्फ भल्ला पुत्र मुन्ना शाह थाना दरगाह शरीफ उम्र करीब 32 वर्ष ने अपनी दादी शाहजहां पत्नी स्व. बाबू शाह उम्र करीब 72 वर्ष की ईट से सिर पर वार कर दिया। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गयीं। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टरों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। घटना के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानंद कुशवाहा ने बताया कि इरफान नशा अधिक करता है तथा अपने हिस्से की जमीन बेचना चाह रहा था। जिसे बेचने से उसकी दादी मना कर रही थीं जिससे वह नाराज था। इसी नाराजगी के चलते इरफान ने घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी इरफान को हिरासत में ले लिया है। मृतका शाहजहाँ के शव का पंचायतनामा कर पीएम के लिए भेज दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन