: दबंग भू-माफिया वृद्ध की जमीन पर कर रहे कब्जेदारी का प्रयास
Admin
Sun, Mar 26, 2023एसपी के हस्तक्षेप के बाद पहुंची पुलिस को देख अपने साथियों के साथ मौके से भाग खड़ा हुआ दबंग भू-माफिया
रात्रि में वेशकीमती जमीन पर निर्माण सामग्री गिरवाकर शुरू करवाना चाहता था निर्माण कार्य
पीड़ित ने एसपी को शिकायती पत्र भेजकर दबंग भू-माफिया के विरूद्ध की कार्रवाई की मांग
बहराइच। दबंग भू-माफिया वृद्ध की जमीन पर कब्जा करना चाहते है। वृद्ध फकीरे पुत्र घूरे निवासी ग्राम लक्ष्मनपुर शंकरपुर चौराहा थाना मटेरा की आराजी गाटा संख्या 527 मि. रकबा 0.0580 हे.जो कि खतौनी में तनहा दर्ज है। उक्त जमीन शकरपुर चौराहे पर स्थित है। जो वेशकीमती है। जिस पर दबंग भू-माफिया बराबर कब्जा करने का प्रयास किया करते है। जिसके संबंध में पीड़ित वृद्ध ने एसपी को शिकायती पत्र देकर दबंग भू-माफियाओं के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित वृद्ध ने बीते 26 दिसम्बर को उप जिलाधिकारी नानपारा व जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया था। दबंग भू-माफिया अपने अन्य 20 से 30 साथियों के साथ लाठी, डण्डों व असलहों से लैस बीते 23 मार्च की रात्रि उक्त जमीन पर कब्जा करने की नियत से दो पिकअप गाड़ी से निर्माण सामग्री ईटा, सीमेंट, बालू गिरवा कर जबरन निर्माण शुरू करवा दिया। जिनकी भनक पीड़ित वृद्ध को लगी। पीड़ित वृद्ध अपने लड़कों व गांव के कुछ अन्य लोगों के साथ मौके पर पहुंचा तो देखा कि दो पिकअप गाड़ी खडी है। निर्माण सामग्री मौके पर पड़ी है। दबंग भू-माफिया हल्का सिपाहियों की मदद से निर्माण कार्य करवा रहा है। पीड़ित ने 112 नम्बर व 1076 पर काल की। जब उस पर भी कोई सहयोग नहीं मिला तो मामले की जानकारी एसपी को दी। जिसके बाद 112 नम्बर पुलिस मौके पर गई और दो पिकअप गाड़ी जिसमें निर्माण सामग्री लदी थी थाने पर ले गई। मौके से भू-माफिया अपने अन्य साथियों के साथ मौके से भाग गया। दबंग भू-माफिया ने यह भी धमकी दी कि पुलिस के सहयोग से इस जमीन पर हम कब्जा कर लेगे। हमें कोई रोक नहीं पायेगा। दबंग भू-माफिया जो दूसरों से रूपये लेकर दूसरे की जमीन पर कब्जा करा देते है।
विज्ञापन
विज्ञापन