ब्रेकिंग

पीएम ने देश के विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे विकास पर की चर्चा

ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ भारी आक्रोश

महिलाओं पर हो रहे अपराध के प्रति किया गया जागरूक

दूसरे कृषकों को खेती-किसानी के साथ-साथ कृषि आधारित उद्योगों के लिए करें प्रेरित

लोगों की भीतर राष्ट्रीय तथा सामाजिक सोंच को विकसित करना

Ad

भेड़िए के हमले में महिला सहित तीन घायल : घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य पर कराया गया उपचार

Kunwar Diwakar Singh

Wed, Oct 15, 2025

बहराइच। थाना कैसरगंज क्षेत्र में आतंक का पर्याय बने भेड़िए ने बुधवार को घातक रूख अख्तियार किया। भेड़िए ने एक महिला व दो बच्चों सहित तीन पर हमला कर घायल कर दिया। थाना कैसरगंज अन्तर्गत ग्राम ठगपुरवा निवासी महादेव की पत्नी अंजू देवी उम्र लगभग 35 वर्ष जब वह अपने फूस के झोपड़ी में सो रही थी तभी उसी समय अचानक भेड़िए द्वारा उन पर हमला कर घायल कर दिया। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर पीडिता को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कैसरगंज ले जाकर प्राथमिक उपचार कराया गया। वहीं ग्राम कोदाईनपुरवा निवासी राजेश कुमार यादव की पुत्री कु.राधिका 04 वर्ष जब वह अपने फूस की झोपड़ी के बाहर बुधवार प्रातः 9 बजे खेल रही थी उसी समय भेडिए ने हमला कर घायल कर दिया। सूचना मिलते ही वन विभाग टीम ने मौके पर पहुंचकर घायल बच्ची को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फखरपुर ले जाकर प्राथमिक उपचार कराया गया। वहीं थाना कैसरगंज के ग्राम साईनपुरवा चिड़ीमारपुरवा निवासी राजेश के पुत्र किशन 07 वर्ष बुधवार 12ः30 बजे अपने फूस की झोपड़ी के बाहर खेल रहा था तभी भेड़िए ने उस पर हमला कर घायल कर दिया। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर बालक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फखरपुर ले जाकर प्राथमिक उपचार कराया गया।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें