ब्रेकिंग

कूटरचित दस्तावेज व वीजा बनाकर 36 लाख रूपये ठगे

छठ पूजा पर व्रती महिलाओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्ध्य

एसएसबी द्वारा निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन

किसानों को पराली ना जलाए जाने की शपथ दिलाई गई

नगदी सहित 13 बाइकंे बरामद

Ad

ट्रैक्टर-ट्राली ने बैट्ररी रिक्शा में मारी ठोकर, चालक सहित आठ घायल : घायलों को जिला चिकित्सालय बहराइच रेफर किया गया

Kunwar Diwakar Singh

Mon, Oct 13, 2025

बौण्डी, बहराइच। थाना बौण्डी क्षेत्र अंतर्गत सेमगढ़ा चौराहा की तरफ से आ रहे बैटरी रिक्शा में बिस्वा गांव की तरफ से आ रही ट्रैक्टर ट्राली जैतापुर डीहा के पास मोड़ पर टक्कर मार दी। जिससे बैटरी रिक्शा चालक, रिक्शा पर बैठे 03 पुरूष, 03 महिलाएं व 01 बच्चा सहित कुल 08 लोग घायल हो गये। घायलों में बैट्री रिक्शा चालक छब्बन 35 वर्ष निवासी खानपुर सासलमपुर थाना हुजूरपुर, सुरेश 32 वर्ष पुत्र बंधु निवासी ग्राम दाउदनगर जिला औरंगाबाद बिहार, सोनी 28 वर्ष पत्नी सुरेश निवासिनी दाउदनगर जिला औरंगाबाद बिहार, गनदौरी 30 वर्ष पुत्र बजिंदर निवासी पटना बिहार, जीतन 28 वर्ष पुत्र रामदेव निवासी जहीरपुर पटना बिहार, दिलखुश 4 वर्ष पुत्र जीतन निवासी जहीरपुर पटना बिहार, मालती देवी 28 वर्ष पत्नी गनदौरी पटना बिहार, व बासमती 25 वर्ष पत्नी जीतन निवासी जहीरपुर पटना बिहार शामिल है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों के सहयोग से उपरोक्त सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फखरपुर ले जाया गया। जहां पर डॉक्टर द्वारा उपरोक्त सभी घायलों का प्राथमिक उपचार करने के उपरांत उचित इलाज हेतु जिला अस्पताल बहराइच रेफर कर दिया गया है।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें