गेंद घर मैदान में 09 अक्टूबर को स्वदेशी मेले का होगा भव्य शुभारम्भ : दीवाली महापर्व पर आमजन को मिलेगा स्वदेशी वस्तुओं की खरीद का अवसर
Kunwar Diwakar Singh
Wed, Oct 8, 2025
बहराइच। इण्डिया एक्सपो सेन्टर-मार्ट ग्रेटर नोयडा में आयोजित यू.पी.आई.टी.एस. की भॉति यू.पी. इन्टरनेशनल ट्रेड शो के अन्तर्गत गेंद घर मैदान में 09 से 18 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले स्वदेशी मेले के सफल आयोजन हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र ने बताया कि मेले आयोजन का मुख्य उद्देश्य है कि दिवाली महापर्व के अवसर पर हस्तशिल्पियों, कारीगरों, उद्यमियों द्वारा स्थानीय स्तर पर उत्पादित किये जा रहे उत्पादों (स्वदेशी वस्तुओं) की खरीदारी का आमजनमानस को अवसर प्राप्त हो सके। सीडीओ श्री चन्द्र ने उप निदेशक कृषि, उद्यान अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, परियोजना अधिकारी डूडा, लीड बैंक प्रबन्धक, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन सहित व अन्य अधिकारियों को निर्देश दिया कि दीवाली महापर्व के अवसर पर पब्लिक डिमाण्ड के अनुसार स्टालों की स्थापना करायें तथा आयोजन को रूचि पूर्ण बनाये जाने हेतु महिलाओ एवं बच्चों के मनोरंजन तथा खान-पान के लिए पर्याप्त संख्या में स्टालों की व्यवस्था की जाय। सीडीओ श्री चन्द्र ने जनपद के व्यवसायियों एवं व्यापारियों का आहवान किया कि इस अवसर का भरपूर लाभ उठाते हुए स्वदेशी मेले में हस्तशिल्पियों, कारीगरों, उद्यमियों द्वारा स्थानीय स्तर पर उत्पादित किये जा रहे उत्पादों के स्टाल लगाये। सीडीओ श्री चन्द्र ने बताया कि 09 अक्टूबर को अपरान्ह 04 बजे स्वदेशी मेले का शुभारम्भ होगा। इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग केशव राम वर्मा, एलडीएम जितेन्द्र मसन्द, उप निदेशक कृषि विनय कुमार वर्मा, अधि.अधि. न.पा.परि. बहराइच प्रमिता सिंह, सहायक निदेशक रेशम मिथलेश सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन