ब्रेकिंग

कूटरचित दस्तावेज व वीजा बनाकर 36 लाख रूपये ठगे

छठ पूजा पर व्रती महिलाओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्ध्य

एसएसबी द्वारा निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन

किसानों को पराली ना जलाए जाने की शपथ दिलाई गई

नगदी सहित 13 बाइकंे बरामद

Ad

भेड़ियें के हमले में महिला सहित पांच घायल : भेडिये के हमले से थर्राया तराई क्षेत्र

Kunwar Diwakar Singh

Sat, Oct 11, 2025

कैसरगंज, बहराइच। तहसील क्षेत्र मे आतंक का पर्याय बने भेडिये ने शनिवार को घातक रूख अख्तियार किया। उसने एक महिला सहित पांच अवयस्क बालक बालिकाओ पर हमला बोला। जिसमे सुबह तीन बजे बलराजपुरवा मे लालजी की पत्नी दुर्गावती 46 वर्ष पर सोते समय हमला किया, वही मेनका पुत्री हेमराज 4 वर्ष निवासी बहराइचन पुरवा को घायल कर दिया। भेडिए ने मीना कुमारी पुत्री रामकिशन उम्र 13 वर्ष श्याम देव पुरवा मंझारा तौकली को भी घायल कर दिया। केलहा पुरवा मंझारा तौकली में 7 वर्ष की पुष्पा देवी पुत्री प्रमोद कुमार के गर्दन पर भेडिए ने हमला कर दिया जिसमे उसकी हालत गंभीर है। चंद्रसेन पुत्र राजेंद्र 4 वर्ष खैरी लोनिया मंझारा तौकली पर भी भेडिये ने हमला बोला जिसमे वह भी घायल हो गए। भेडिये के लगातार हमले से क्षेत्र मे दहशत व्याप्त है।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें