ब्रेकिंग

पीएम ने देश के विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे विकास पर की चर्चा

ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ भारी आक्रोश

महिलाओं पर हो रहे अपराध के प्रति किया गया जागरूक

दूसरे कृषकों को खेती-किसानी के साथ-साथ कृषि आधारित उद्योगों के लिए करें प्रेरित

लोगों की भीतर राष्ट्रीय तथा सामाजिक सोंच को विकसित करना

Ad

हायर सेकेंडरी स्कूल चरदा ने जीता कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल : विधानसभा स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में दिखाई प्रतिभा

Kunwar Diwakar Singh

Sat, Oct 18, 2025

रूपईडीहा, बहराइच। सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत नानपारा के सहादत इंटर कॉलेज के खेल मैदान में 17 अक्टूबर को विधानसभा स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विधानसभा क्षेत्र के तीन विकास खंड शिवपुरी, बलहा और नवाबगंज के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बहराइच सांसद आनंद गौड़ तथा विशिष्ट अतिथि नानपारा विधायक रामनिवास वर्मा रहे। इस अवसर पर खिलाड़ियों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कबड्डी प्रतियोगिता में विकास खंड नवाबगंज के हायर सेकेंडरी स्कूल चरदा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। टीम के खिलाड़ियों में विशाल आर्य (कप्तान), मनोज, शिवम, शिवांशु, मनीष, अनूप और हिमांशु ने सेमीफाइनल में जनता इंटर कॉलेज को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबला हायर सेकेंडरी स्कूल चारदा और श्री शंकर इंटर कॉलेज नानपारा के बीच खेला गया। जिसमें चरदा की टीम ने कड़े संघर्ष में विजय प्राप्त कर स्कूल और क्षेत्र का नाम रोशन किया। विजेता टीम के कप्तान विशाल आर्य को सांसद आनंद गौड़ ने शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया और सभी खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। विजेता खिलाड़ियों के सम्मान में स्कूल प्रबंधक राजेंद्र कुमार सिंह उर्फ राजू भैया ने विद्यालय परिसर में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में बच्चों को मेडल और उपहार भेंट कर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य निरंजन पांडे, शिक्षक अरविंद शुक्ला, चेतराम, रूपनारायण शर्मा, प्रवीण मिश्रा, राहुल विश्वकर्मा, सरिता जायसवाल सहित समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे। विजेता टीम को आशीर्वाद देते हुए भविष्य में और ऊँचाइयाँ हासिल करने की शुभकामनाएं दीं।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें