लाइसेंसधारी के पटाखा गोदाम व घरो पर हुई छापेमारी : निर्धारित सीमा से अधिक मात्रा में पटाखों का भंडारण करने वालों के खिलाफ की जाएगी कड़ी कार्रवाई
Kunwar Diwakar Singh
Thu, Oct 16, 2025
जरवलरोड, बहराइच। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर दीपावली त्यौहार के दृष्टिगत अवैध पटाखा भंडारण एवं लाइसेंसधारकों के स्टॉक सत्यापन के लिए अभियान चलाया गया। पुलिस उपाधीक्षक डीएसपी रवि खोखर के नेतृत्व में थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह मय भारी पुलिस बल के साथ बीती रात जरवलरोड बाजार एव मीरगंज थाना क्षेत्र में छापेमारी की। इस दौरान रिहायशी इलाकों और गोदामों की गहन तलाशी ली गई तथा कई स्थानों पर लाइसेंसधारकों के पटाखा स्टॉक की जांच की गई। नियमानुसार सब सही पाया गया जबकि अवैध रूप से पटाखे रखे जाने की आशंका पर पुलिस ने निगरानी बढ़ा दी है। अधिकारियों ने दुकानदारों को चेतावनी दी कि बिना अनुमति या निर्धारित सीमा से अधिक मात्रा में पटाखों का भंडारण करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह ने भी बताया कि जरवलरोड बाजार में रिहायशी भीड़भाड़ वाले स्थानो पर पटाखा आतिशबाजी की दुकान नहीं लगाई जाएगी। दशहरा खेल मैदान में हर वर्ष की तरह इस बार भी पटाखा की सभी दुकान लगेगी। पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि दीपावली का पर्व शांति, सौहार्द और सुरक्षा के साथ मनाएं तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
विज्ञापन
विज्ञापन