ब्रेकिंग

कूटरचित दस्तावेज व वीजा बनाकर 36 लाख रूपये ठगे

छठ पूजा पर व्रती महिलाओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्ध्य

एसएसबी द्वारा निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन

किसानों को पराली ना जलाए जाने की शपथ दिलाई गई

नगदी सहित 13 बाइकंे बरामद

Ad

चोरी के जेवरात व नगदी बरामद, महिला सहित चार गिरफ्तार : साठ हजार रूपये नगदी व 10 लाख रूपये मूल्य के जेवरात बरामद

Kunwar Diwakar Singh

Tue, Oct 14, 2025

बहराइच। थाना दरगाह शरीफ पुलिस, स्वाट/सर्विलांस टीम ने महिला सहित चार चोरों को माल गोदाम रोड रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया। जिनके पास से 10 लाख रूपये मूल्य के चोरी के जेवरात व 60 हजार रूपये नगदी बरामद किया गया। बीते 11 अक्टूबर को श्रीमती सलमा बेगम पत्नी नसीम अहमद निवासी मंसूरगंज थाना दरगाह शरीफ द्वारा सूचना दी गयी कि 10 अक्टूबर को 3 बजे अपने घर से अपनी देवरानी शमा उर्फ हुमा के साथ सत्तीकुआं शादी में गयी थी। सायंकाल 6 बजे घर वापस आयी एवं ताला खोलकर अन्दर प्रवेश की तो देखा कि उसके घर के दो कमरे व दोनों कमरों में रखी हुई एक-एक अलमारियां खुली हुई हैं तथा उसमें सलमा की पुत्री अरसिया अंसारी पत्नी सिरताज जो विगत 06 माह से अपने पति के साथ विदेश सऊदिया में रह रही है का जेवरात कीमत करीब 10,00,000 रूपये व सलमा के देवर वसीम का 60,000 रूपये नगद चोरी हो गया है। इस सम्बन्ध में थाना दरगाह शरीफ में अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया। विवेचना उ.नि. आशुतोष कुमार राय को सुपुर्द की गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा दो टीमे गठित कर एसओजी टीम को भी घटना के खुलासे के लिए निर्देशित किया गया। थाना दरगाह शरीफ पुलिस टीम व एसओजी/सर्विलांस टीम द्वारा मंगलवार को 05 दिवस के अन्दर ही इस घटना में संलिप्त सभी 04 चोरों को गिरफ्तार करते हुए चोरी के जेवरात व नगदी बरामद किया गया। गिरफ्तार चोरो में शनि उर्फ अफजाल अहमद पुत्र इकबाल अहमद निवासी बगरहन टोला वार्ड नं. 01 कस्बा नानपारा, फैजान उर्फ हमला पुत्र अब्दुल जलील निवासी मोहल्ला कसगर वार्ड नं. 2 कस्बा नानपारा थाना कोतवाली नानपारा, तनवीर खान पुत्र मोहसीन खान निवासी गुप्ता भोजनालय के पास बड़ी हाट थाना कोतवाली नगर व शमा उर्फ हुमा पत्नी वसीम अहमद निवासी मंसूरगंज निकट शेख मदार बक्श मस्जिद थाना दरगाह शरीफ शामिल रहे। उल्लेखनीय है कि अभियुक्ता शमा उर्फ हुमा वादिनी मुकदमा सलमा बेगम के देवर वसीम की दूसरी पत्नी है। घटना के दिन अभियुक्ता शमा के पति व जेठ अपने दुकान पर चले गये तथा अपने जेठ के लड़के अयान को बाहर भेज दी एवं अपने व अपनी जेठानी (वादिनी) को शादी के कार्यक्रम में सत्तीकुआं लेकर गयी एवं वलिमा में जाने से पहले ही घर में अन्य अपराधियों को प्रवेश कराकर छत पर छिपा दी थी तथा शादी, वलिमा से ही अपराधियों को चोरी करने हेतु फोन के माध्यम से सहयोग करती रही। तालों के चाभी रखने का स्थान, रूपये व जेवरात रखने के स्थान का वीडियो फुटेज बनाकर सुगमता हेतु पहले ही शनि उर्फ अफजाल अहमद के मोबाइल पर भेजी थी। अभियुक्ता शमा उर्फ हुमा का अभियुक्त तनवीर खान भांजा है तथा अभियुक्त शनि उर्फ अफजाल अहमद उसके सहेली का पति है एवं अभियुक्त फैजान उर्फ हमला अभियुक्त शनि उर्फ अफजाल अहमद का मित्र है। अभियुक्ता शमा उर्फ हुमा द्वारा अभियुक्त शनि उर्फ अफजाल एवं तनवीर खान को चोरी करने हेतु अपने मकान के अंदर प्रवेश कराकर अपने छत पर छिपायी थी तथा अभियुक्त फैजान उर्फ हमला इन अभियुक्तों के सम्पर्क में रहते हुए मकान के बाहर निगरानी कर रहा था। एएसपी रामानंद कुशवाहा ने बताया कि अभियुक्ता शमा उर्फ हुमा शादी, वलिमा से ही अभियुक्तों से सम्पर्क कर घटना को कारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। अभियुक्ता शमा उर्फ हुमा वादिनी मुकदमा सलमा बेगम की सगी देवरानी है। जिसनें इस घटना को कारित करने के लिये अन्य अभियुक्तों के साथ षडयन्त्र रचकर सभी अभियुक्तों के साथ मिलकर घटना को कारित किया। घटना करने का मुख्य उद्देश्य अपने पहले पति से पैदा हुई पुत्री की शादी हेतु जेवरात व धन का संग्रह करना था।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें