सेनानी सम्मान यात्रा निकालकर सुभाष चन्द्र बोस को किया नमन : सेनानी सम्मान यात्रा शिवपुर से रामपुर धोविया तक निकाली गई
Kunwar Diwakar Singh
Wed, Oct 22, 2025
शिवपुर, बहराइच। आजाद हिन्द फौज की 82वीं स्थापना दिवस पर जिला कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष विष्णु यादव तथा जिला महिला संगठक मलखा देवी के संयोजकत्व में सेनानी सम्मान यात्रा शिवपुर से रामपुर धोविया तक निकाल कर आजाद हिन्द फौज के संस्थापक तथा सुप्रीम कमांडर नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के प्रति जयहिंद का उद्घोष करते हुए सामूहिक रूप नमन किया गया। यात्रा के दौरान राष्ट्रीय प्रशिक्षक विनय सिंह ने कहा कि वे आईसीएस का प्रोबेशनर पद त्याग कर स्वतंत्रता संग्राम के आन्दोलन में कूदे। उन्होंने 1928 मे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी तथा हिन्दुस्तानी सेवादल के अध्यक्ष पर रह कर पूर्ण स्वराज्य की मांग करके जेल गये तथा जेल में रहते हुए भी कलकत्ता के मेयर चुने गए थे। इस अवसर पर रवीन्द्र स्वरूप, अवधराज पासवान, मोहम्मद बरकतुल्लाह, प्रमोद कुमार, बनारसी रस्तोगी, वीरेंद्र आजाद, विजय कुमार यादव, गोविंद गौतम सहित कई लोगों ने अपने अपने-विचार व्यक्त किए।
विज्ञापन
विज्ञापन