स्वदेशी मेले में 07 दिव्यांगजनों को वितरित किये गये पेंशन स्वीकृति पत् : 17 छात्र-छात्राओं को वितरित किये गये छात्रवृत्ति स्वीकृति पत्र
Kunwar Diwakar Singh
Tue, Oct 14, 2025
बहराइच। इण्डिया. एक्सपो सेन्टर-मार्ट ग्रेटर नोयडा में आयोजित यू.पी.आई.टी.एस. की भॉति यू.पी. इन्टरनेशनल ट्रेड शो के अन्तर्गत गेंद घर मैदान में 18 अक्टूबर तक आयोजित हो रहे स्वदेशी मेले में मुख्य अतिथि जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र त्रिपाठी ने भाजपा महामंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनोद कुमार राय, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी मंजरी भारद्वाज, उद्योग केन्द्र के सहायक प्रबन्धक जे.पी. यादव व अन्य के साथ 07 दिव्यांगजनों को दिव्यांगता पेंशन स्वीकृति पत्र तथा 17 छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया। स्वदेशी मेले राजकीय इण्टर कालेज के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया तथा काव्य संध्या में कवियों एवं शायरों द्वारा प्रस्तुत काव्य रचनाओं का श्रोतागण द्वारा भरपूर आनन्द लिया गया। स्वदेशी मेेले सम्बन्धित अधिकारी, गणमान्य व संभ्रान्तजन, उद्यमी एवं व्यापारी तथा आमजन मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन