ब्रेकिंग

कूटरचित दस्तावेज व वीजा बनाकर 36 लाख रूपये ठगे

छठ पूजा पर व्रती महिलाओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्ध्य

एसएसबी द्वारा निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन

किसानों को पराली ना जलाए जाने की शपथ दिलाई गई

नगदी सहित 13 बाइकंे बरामद

Ad

स्वदेशी मेले में लगे स्टालों का एमएलसी डा. प्रज्ञा त्रिपाठी ने किया अव : उत्पादों की बिक्री से जिले के स्वरोजगारियों का उत्साहवर्धन होगा

Kunwar Diwakar Singh

Sat, Oct 11, 2025

बहराइच। इण्डिया. एक्सपो सेन्टर-मार्ट ग्रेटर नोयडा में आयोजित यू.पी.आई.टी.एस. की भॉति यू.पी. इन्टरनेशनल ट्रेड शो के अन्तर्गत गेंद घर मैदान में 18 अक्टूबर तक आयोजित हो रहे स्वदेशी मेले में लगे स्टालों का एम.एल.सी. डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी ने जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र त्रिपाठी व अन्य के साथ भ्रमण कर खरीदारी भी की। इस अवसर पर एम.एल.सी. डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी ने आमजन का आहवान किया कि अधिक से अधिक संख्या में आकर दिवाली महापर्व के अवसर पर जिले के हस्तशिल्पियों, कारीगरों, उद्यमियों द्वारा स्थानीय स्तर पर उत्पादित किये जा रहे उत्पादों (स्वदेशी वस्तुओं) की खरीदारी कर ‘‘स्वदेशी अपनाएं, देश को आत्मनिर्भर बनाएं’’ के संकल्प को पूरा करने में अपना सक्रिय सहयोग प्रदान करें। एमएलसी डॉ. त्रिवाठी ने कहा कि मेले में प्रदर्शित उत्पादों की बिक्री से जिले के स्वरोजगारियों विशेषकर युवा हस्तशिल्पियों का उत्साहवर्धन होगा। जिससे जनपद के दूसरे युवा भी स्वरोज़गार के लिए प्रोत्साहित होंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की यही सोच है कि स्वदेशी मेले के आयोजन को स्थानीय हस्तशिल्पी, स्वरोज़गारी, कारीगर व उद्यमी एक अवसर के रूप में स्वीकार करें ताकि उनके उत्पादों को नई पहचान मिल सके। स्वदेशी मेले में जिला पयर्टन एवं सांस्कृतिक परिषद के तत्वावधान में शाहिद रज़ा एण्ड पार्टी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा काव्य संध्या का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक एवं कवि संतोष सिंह ने किया। इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग केशव राम वर्मा, जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार सहित अन्य अधिकारी, गणमान्य व संभ्रान्तजन, उद्यमी एवं व्यापारी तथा आमजन मौजूद रहे।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें