पथ संचलन से स्वयंसेवकों ने दिया अनुशासन व एकता का संदेश : राष्ट्र निर्माण की कार्यशाला है आरएसएस
Kunwar Diwakar Singh
Thu, Oct 16, 2025
मिहींपुरवा, बहराइच। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का स्थापना दिवस व शताब्दी वर्ष के अवसर पर गायघाट में संघ का भव्य पथ संचलन निकाला गया। इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने अनुशासन, संगठन और एकता का परिचय देते हुए समाज को एकजुटता का संदेश दिया। मोहन दास गिरी बाबा स्थान से शुरू हुए पथ संचलन की शुरुआत प्रार्थना और ध्वज बंदन के साथ हुई। इसके उपरांत स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में पद संचलन करते हुए कस्बे का भ्रमण किया। मार्ग में लोगो द्वारा कई स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया। अध्यक्षता जिला कार्यवाह दिलीप कुमार ने किया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता नानपारा नगर प्रचारक बलजीत ने कहा कि संघ केवल संगठन नहीं, बल्कि यह राष्ट्रभक्ति, अनुशासन और सेवा का प्रतीक है। प्रत्येक स्वयंसेवक का जीवन समाज और राष्ट्र के उत्थान को समर्पित है। इस अवसर पर खंड संघचालक कृपाराम यादव, अशोक कुमार, अमित कुमार सहित विचार परिवार से जुड़े हुए पदाधिकारी एवं काफी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन