कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुआ ऋण वितरण शिविर : 46 लाभार्थियों को वितरित की गई रू. 1.77 करोड़ की धनराशि
Kunwar Diwakar Singh
Thu, Oct 16, 2025
बहराइच। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया क्षेत्रीय कार्यालय अयोध्या द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित ऋण वितरण शिविर के दौरान जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी द्वारा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभिया योजना के 34 लाभार्थियों को रू. 1.53 करोड़, पी.एम. सूर्य घर योजना के 08 लाभार्थियों को रू. 14.73 लाख, पी.एम. विश्वकर्मा योजना के 01 लाभार्थी को रू. 01 लाख तथा 03 स्वयं सहायता समूहों को रू. 08 लाख की धनराशि के डैमो चेक का वितरण किया गया। डीएम श्री त्रिपाठी ने यूनियन बैंक ऑफ द्वारा किये गये प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इससे युवाओं के स्वावलम्बन की राह आसान होगी। उन्होंने लाभार्थियों का आहवान किया कि धनराशि का सदुपयोग करते हुए स्वयं के साथ-साथ दूसरों को भी रोज़गार के अवसर उपलब्ध करायें। इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्यालय के सहायक महाप्रबन्धक दीपक तिवारी, नगर मजिस्ट्रेट राजेश प्रसाद, उपायुक्त उद्योग केशव राम वर्मा, उपायुक्त जीएसटी चन्द्रकेश गौतम, क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ के शशांक कुमार, शैलेन्द्र भदौरिया, जुगल किशोर, जिला समन्वयक अवनीश सिंह, सचिन गुप्ता तथा बैंक के शाखा प्रबन्धक मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन