मिशन शक्ति टीम ने जनकल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारियां : साइबर अपराध के शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर बतायें
Kunwar Diwakar Singh
Thu, Oct 23, 2025
बहराइच। मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत थाना रूपईडीहा की मिशन शक्ति टीम ने गुरूवार को ग्राम शिवपुर मोहरनिया में महिलाओं व बालिकाओं को सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकरी योजना के बारे मे जानकारियां दी। बालिकाओं से उनकी समस्याओं को मद्देनजर रखते हुए महिलाओं पर हो रहे अपराध के प्रति उन्हें जागरूक किया गया। बच्चियों व महिला को घटित अपराध की शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 1090, 1098, 1076, 112, 181, 108. व साइबर संबंधित अपराध के शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 1930 की जानकारी दी गई। सरकारी योजनाएं जैसे कन्या सुमंगला योजना, मातृ वंदना योजना, वृद्धा पेंशन योजना, मानव तस्करी, बाल विवाह के खिलाफ शपथ व बालिकाओं से उनकी समस्याओं के बारे में पूछताछ करते हुए जानकारी दी गयी तथा पंपलेट चस्पा किया गया। मनचलो के खिलाफ कार्रवाई की गई तथा वाहनों की चेकिंग की गई। मिशन शक्ति टीम में एसआई अजय कुमार, म.आ.प्रिया पाण्डेय व का. रविन्द्र यादव मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन