महिला अपराध के बारे में महिलाओं को किया जागरूक : ग्राम मकनीपुरवा गजाधरपुर में कार्यक्रम आयोजित
Kunwar Diwakar Singh
Sat, Oct 25, 2025
गजाधरपुर, बहराइच। मिशन शक्ति टीम थाना फखरपुर द्वारा अपराजिता सामाजिक समिति मकनीपुरवा गजाधरपुर के साथ ग्रामीण महिला सशक्तिकरण के तहत ग्रामीण किशोरियों संघ के सदस्यों के साफ सफाई हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें किशोरियों की सुरक्षा, आत्मविश्वास, स्वास्थ्य और सफाई के संबंध में जागरूकता अभियान के संबंध में बताया गया। कार्यक्रम में थाना फखरपुर की मिशन शक्ति टीम तथा अपराजिता सामाजिक समिति अध्यक्ष किरन वैन्स, अर्पिता सिंह की मकनीपुरवा गजाधरपुर के सदस्यों की सहभागिता रही। कार्यक्रम में बाल विवाह, बाल श्रम व बच्चों की तस्करी को रोकने के संबंध मैं जागरूक किया गया। ग्राम मकनीपुरवा गजाधरपुर में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं और बालिकाओं व ग्राम प्रधान, आंगनबाड़ी, आशा बहुओं, महिला बीडीसी को उच्चाधिकारी द्वारा दिए गये आदेशो निर्देशों के क्रम मे तथा प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकरी योजना के बारे मे व बालिकाओं से उनकी समस्याओं को मद्देनजर रखते हुए महिलाओं पर हो रहे अपराध के प्रति उन्हें जागरूक किया गया। महिला संबंधी घटित अपराध की शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर-1090, 1098, 1076, 112, 181, 108 व साइबर संबंधित अपराध के शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 1930 की जानकारी दी गई तथा बालिकाओं से उनकी समस्याओं के बारे में पूछताछ करते हुए जानकारी दी। मिशन शक्ति टीम में स्पेक्टर क्राइम समर सिंह, हेड कांस्टेबल रामानंद, अजय यादव, कुसुम यादव, कीर्ति देवी, सरिता यादव सहित अन्य ग्रामीण महिलाएं मौजूद रही।
विज्ञापन
विज्ञापन