भारत-नेपाल खेल महोत्सव का आयोजन सेहरहना में हुआ आयोजित : खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर किया गया पुरस्कृत
Kunwar Diwakar Singh
Fri, Oct 24, 2025
मिहींपुरवा, बहराइच। भारत-नेपाल खेल महोत्सव का आयोजन सीमा जागरण मंच द्वारा सेमरहना के एसपीबीपी इण्टर कालेज सेमरहना में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत प्रचारक कौशल किशोर तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद अक्षयवर लाल गोंड, विधान परिषद सदस्य प्रज्ञा त्रिपाठी, विधायक सरोज सोनकर रही। कार्यक्रम के अध्यक्षता नेपाल के सांसद धवल किशन राणा के प्रतिनिधि ने की। सर्व प्रथम मां सरस्वती की वंदना कर दीप प्रज्वलित कर तथा दोनों देशों के राष्ट्र गान के पश्चात खेल महोत्सव का शुभारंभ किया गया। जिसमें क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों सहित नेपाल से आयी टीमों ने भाग लिया। आयोजित महोत्सव में कबड्डी, 100 से 400 मीटर की दौड, वालीबाल, लम्बी कूद, रस्सा खीच, नृत्य, पीटी आदि विभिन्न खेल आयोजित हुये। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। खेल महोत्सव को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुसांगिक सगठन द्वारा दोनों देशों के सम्बन्ध को बढ़ाने तथा सीमा पर भाईचारा कायम रखने के लिए सीमा जागरण मंच का यह आयोजन काफी सराहनीय है तथा ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने के लिए के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ग्रामीण बच्चों की प्रतिभाओं को उठाने के उद्देश्य से इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजन करा रही है जिससे गांव के बच्चे जिला स्तर पर प्रदेश स्तर पर तथा राष्ट्रीय स्तर पर खेलकर अपने गांव का नाम रोशन करते हुए अपनी पहचान बना सकें। अच्छे खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर सीमा जागरण मंच के क्षेत्र संगठन मंत्री सत्यदेव, प्रांत संगठन मंत्री अमरनाथ, बनवासी कल्याण आश्रम के प्रांत संगठन मंत्री सचिन, विभाग प्रचारक कृष्ण कुमार, जिला प्रचारक अजय, नगर प्रचारक बलजीत, ब्लाक प्रमुख अभिषेक, सौरभ वर्मा सहित काफी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन