ब्रेकिंग

कूटरचित दस्तावेज व वीजा बनाकर 36 लाख रूपये ठगे

छठ पूजा पर व्रती महिलाओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्ध्य

एसएसबी द्वारा निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन

किसानों को पराली ना जलाए जाने की शपथ दिलाई गई

नगदी सहित 13 बाइकंे बरामद

Ad

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन : लोगों को अवसाद, चिंता, नशा मुक्ति तथा पारिवारिक परामर्श संबंधी जानकारियां दी गई

Kunwar Diwakar Singh

Fri, Oct 10, 2025

बहराइच। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा शुक्रवार को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन डॉ. एस. के. वर्मा जमुना मनोरोग केंद्र में संपन्न हुआ। इस वर्ष विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस की थीम “मानसिक स्वास्थ्य को सार्वभौमिक मानव अधिकार के रूप में स्वीकारें” रखी गई है। जिसके तहत समाज में मानसिक रोगों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं को सभी तक पहुँचाने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आईएमए बहराइच के अध्यक्ष डॉ. अरविंद शुक्ला ने की। उन्होंने कहा, “मानसिक स्वास्थ्य शारीरिक स्वास्थ्य जितना ही महत्वपूर्ण है। हमें लोगों की सोच बदलनी होगी और मानसिक रोगों को कलंक नहीं बल्कि इलाज योग्य स्थिति के रूप में स्वीकार करना होगा।” मेजबान एवं वरिष्ठ मनोचिकित्सक डॉ. एस. के. वर्मा ने बताया कि “आज भी कई मरीज सिर्फ इसलिए इलाज नहीं करा पाते क्योंकि उन्हें समाज का डर रहता है। हमारा प्रयास है कि बहराइच में मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं और अधिक सुलभ हों तथा हर व्यक्ति निसंकोच होकर विशेषज्ञ से परामर्श ले।” कार्यक्रम में बड़ी संख्या में चिकित्सकों ने भाग लिया। जिनमें प्रमुख रूप से डॉ. अनिल केडिया, डॉ. सुगना, डॉ एनसी बावा, डॉ सीवीके वर्मा, डॉ. अनिल अग्रवाल, डॉ. ए.आर. खान, डॉ. विजय अग्रवाल, डॉ. स्वाति अग्रवाल, डॉ. बी.पी. सिंह, डॉ अंश केडिया सहित अन्य चिकित्साधिकारी उपस्थित रहे। अंत में मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं पर खुली चर्चा की गई और लोगों को अवसाद, चिंता, नशा मुक्ति तथा पारिवारिक परामर्श संबंधी जानकारी प्रदान की गई।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें