कडसर-लदोर संपर्क मार्ग गड्ढो में तब्दील : राहगीरों को आवागमन में परेशानी
Kunwar Diwakar Singh
Tue, Oct 14, 2025
कैसरगंज, बहराइच। कडसर-लदोर संपर्क मार्ग जो लगभग दो किलोमीटर लम्बा है। जो जोड़िहानीम मंदिर तक पूरी तरह जर्जर हो चुका है। कई गांवों को जोड़ने वाली सड़क पर आवागमन में राहगीरों को परेशानी होती है। यह सड़क गुथिया, कड़सर से जुड़कर लदौर की और से निकलती है जो ग्यारह सो रेती, गोडहिया जैसे कई गांवों को जोड़ती है लेकिन अब यह बीच रास्ते मे 2 किलो मीटर पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो गई है। यह मार्ग क्षेत्र के लिए एक मुख्य संपर्क मार्ग है। फिर भी जनप्रतिनिधि और अधिकारी की उपेक्षा का शिकार है। आम दिनों में भी इस सड़क पर आवागमन बेहद मुश्किल होता है और बारिश के मौसम में स्थिति और भी बदहाल हो जाती है। लदौर निवासी शिवम सिंह ने बताया कि इसी मार्ग से सरकारी अस्पताल और स्कूल जाना पड़ता है। सड़क की खराब हालात के कारण मरीजों को अस्पताल आने जाने मे भारी दिक्कतो का सामना करना पड़ता है, और ग्रामीण बच्चों को पढ़ने के लिए कैसरगंज स्कूल जाना पड़ता है। रुकनापुर निवासी पूर्व प्रधान धर्मेंद्र सिंह के अनुसार यह लखनऊ बहराइच राजमार्ग से जुड़ा यह मुख्य मार्ग होने के कारण कई विद्यालय के वाहन भी इसी रास्ते से गुजरते हैं। सड़क की खराब स्थिति के कारण विद्यालय प्रबंधक इस मार्ग पर वाहन भेजनें को तैयार नहीं होते जिससे बच्चों को स्कूल आने जाने मे दिक्कत का सामना करना पड़ता हैं। वही ऐनी अलहीयापुर से भखरौली तक काफी जर्जर हो गया। ज्ञात हो कि ऐनी के पास टोल गेट होने के कारण इस मार्ग से भारी वाहनों का भी आना जाना रहता है। जिससे हजारों रूपयों का चूना टोल गेट को लगाते हुए इसी मार्ग से फर्राटा भरते हुए चले जाते हैं जिस कारण मार्ग जर्जर हो गया है। ग्रामीणों ने इस मार्ग के निर्माण एवं अवैध वाहनों पर रोक लगाने की मांग की है। स्थानीय लोगों ने शासन प्रशासन से इस पर तत्काल ध्यान देने और सड़क का निर्माण कराने की अपील की है। क्षेत्र के निवासियों ने बताया कि कई बार सड़क निर्माण के लिए मांग की जा चुकी है, लेकिन अभी तक कोई काम नहीं हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन