ब्रेकिंग

कूटरचित दस्तावेज व वीजा बनाकर 36 लाख रूपये ठगे

छठ पूजा पर व्रती महिलाओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्ध्य

एसएसबी द्वारा निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन

किसानों को पराली ना जलाए जाने की शपथ दिलाई गई

नगदी सहित 13 बाइकंे बरामद

Ad

एएसपी ने ड्यूटी में नियुक्त अधिकारियों, कर्मचारियों को किया ब्रीफ : जनपद के 11 परीक्षा केन्द्रों पर होगी पीसीएस प्री की परीक्षा

Kunwar Diwakar Singh

Fri, Oct 10, 2025

बहराइच। रविवार को आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा को सकुशल, शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत पुलिस लाइन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा द्वारा क्षेत्राधिकारी नगर पहुप सिंह के साथ परीक्षा ड्यूटी में तैनात समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को विस्तृत ब्रीफिंग दी गयी। उल्लेखनीय है कि जनपद में पीसीएस प्री की परीक्षा कुल 11 केन्द्रों पर होना प्रस्तावित है। जिसमें करीब 4320 परीक्षार्थियों को सम्मिलित होना है। जिसके दृष्टिगत एएसपी द्वारा परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी अधिकारियों को सतर्क रहने की सलाह दी गयी तथा बिना अनुमति किसी को भी परीक्षा केंद्र में प्रवेश न दिये जाने हेतु बताया गया। साथ ही बताया गया कि महिला परीक्षार्थियों के लिए महिला स्टाफ की तैनाती अलग से की जा गयी है। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा से संबंधित सभी गतिविधियों की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे, प्रवेश-निकासी मार्ग, फ्रिस्किंग प्वाइंट्स तथा अन्य जरूरी सुरक्षा उपायों को प्रभावी बनाया गया है। यह भी निर्देशित किया गया कि जनपदीय कंट्रोल रूम से समन्वय बना कर रखें जिससे परीक्षा को सकुशल व शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराया जा सके।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें