ब्रेकिंग

कूटरचित दस्तावेज व वीजा बनाकर 36 लाख रूपये ठगे

छठ पूजा पर व्रती महिलाओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्ध्य

एसएसबी द्वारा निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन

किसानों को पराली ना जलाए जाने की शपथ दिलाई गई

नगदी सहित 13 बाइकंे बरामद

Ad

पैलिएटिव केयर से मरीजों की जीवन गुणवत्ता में होगा सुधार : जन जागरूकता के साथ मनाया गया पैलिएटिव केयर-डे

Kunwar Diwakar Singh

Sat, Oct 11, 2025

बहराइच। महाराजा सुहेलदेव मेडिकल कालेज एवं संबद्ध महर्षि चिकित्सालय की एनसीडी क्लीनिक में शनिवार को राष्ट्रीय कार्यक्रम फॉर पैलेटिव केयर अंतर्गत वर्ल्ड हॉस्पिस एंड पैलिएटिव केयर डे (विश्व आश्रय एवं प्रशामक देखभाल दिवस) गोष्ठी, स्वास्थ्य शिविर एवं जनजागरूकता के साथ मनाया गया। जिरियाट्रिक फिजिशियन और पैलिएटिव केयर के डा. आकिब एजाज ने कहा कि पैलिएटिव केयर से मरीजों की जीवन गुणवत्ता में सुधार होगा। कैंसर, लकवा, तंत्रिका तंत्र, हृदय, किडनी, सांस बीमारियों में पैलिएटिव केयर से मरीजों को राहत मिलेगी। डा. संदीप मिश्रा नोडल एनसीडी ने बताया कि आमजन में पैलिएटिव केयर की जागरूकता बढ़ाने व विभिन्न समुदायों में जनजागरूकता लाने के लिए 11 अक्टूबर को वर्ल्ड पैलिएटिव केयर डे मनाया गया। इस साल इसकी थीम अचीविंग द प्रॉमिस यूनिवर्सल एक्सेस टू पेलेटिव केयर है। एनसीडी क्लीनिक के डा. अंशुमान सिंह श्रीनेत्र ने बताया कि कैंसर के आखिरी स्टेज में मरीजों को असहनीय दर्द होता है। पेलेटिव केयर उनका दर्द कम करने में मदद करता हैं। आखिरी स्टेज में कैंसर लाइलाज हो जाता है। जहां कैंसर के आखिरी स्टेज से जूझ रहे मरीजों की पूरी देखभाल की जाएगी। जिरियाट्रिक वार्ड के डा. परितोष तिवारी ने कहा कि पेलेटिव केयर का उद्देश्य जटिल बीमारियों वाले लोगों की पीड़ा को कम करना है। जिसमें डॉक्टर्स एवं नर्स की अहम भूमिका होती है। इस अवसर पर एनआरसी के डा. विजय मिश्रा, एनसीडी से विवेक श्रीवास्तव, डा. रियाजुल हक, संतोष सिंह, पुनीत शर्मा, स्वाती श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें