बालिकाओं को आत्मरक्षा व शिक्षा के महत्व के बारे में दी गई जानकारियां : विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
Kunwar Diwakar Singh
Sat, Oct 11, 2025
रूपईडीहा, बहराइच। बाबागंज के काशी राम अयोध्या प्रसाद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर देहात इंडिया टीम एवं मिशन शक्ति टीम थाना रुपईडीहा के संयुक्त के तत्वावधान में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे देहात इंडिया कार्यकर्ता पवन कुमार द्वारा कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में बालिकाओं के अधिकार, शिक्षा, सुरक्षा और समान अवसरों के प्रति जन जागरूकता फैलाना है। इस अवसर पर बालिकाओं को आत्मरक्षा, शिक्षा के महत्व तथा बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों से बचाव के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मिशन शक्ति टीम से उपस्थित महिला आरक्षी प्रिया पांडे व एसआई सूर्य भान द्वारा बालिकाओं को महिला हेल्पलाइन नंबर 1090, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, और अन्य आपातकालीन सेवाओं की जानकारी दी। इसके साथ-साथ बालिका सशक्तिकरण और शिक्षा को बढ़ावा देने का संदेश भी दिया। कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राएं, एसआई सूर्य भान, हेड कांस्टेबल शमशेर अहमद, महिला आरक्षी प्रिया पांडे, प्रियंका वर्मा, विद्यालय के डायरेक्टर राज कुमार जयसवाल, प्रधानाध्यापक अरुण कुमार व देहात इंडिया टीम से नीरज, पवन कुमार, सरिता., निर्मला देवी आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन