मेडिकल कालेज में सेंट्रल स्टेराइल सप्लाई डिपार्टमेंट का शुभारंभ : स्टेराइल सप्लाई डिपार्टमेंट का शुभारंभ इंफेक्शन कंट्रोल सिस्टम को और अधिक करेगा सुदृढ़
Kunwar Diwakar Singh
Fri, Oct 17, 2025
बहराइच। मेडिकल कॉलेज में गुरुवार को सेंट्रल स्टेराइल सप्लाई डिपार्टमेंट का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस महत्वपूर्ण विभाग की स्थापना से अस्पताल में उपयोग होने वाले सभी शल्य उपकरण, ड्रेसिंग और अन्य चिकित्सकीय सामग्री को वैज्ञानिक तरीके से कीटाणुरहित रखकर मरीजों को अधिक सुरक्षित एवं गुणवत्तापूर्ण उपचार उपलब्ध कराया जा सकेगा। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानाचार्य डॉ. संजय खत्री द्वारा किया गया। प्रधानाचार्य डॉ. संजय खत्री ने अपने संबोधन में कहा “सेंट्रल स्टेराइल सप्लाई डिपार्टमेंट का शुभारंभ हमारे अस्पताल के इंफेक्शन कंट्रोल सिस्टम को और अधिक सुदृढ़ करेगा। यह सुविधा विश्वस्तरीय चिकित्सा संस्थानों के अनुरूप है और इससे ऑपरेशन थिएटर तथा विभिन्न वार्डों में संक्रमण के जोखिम में बड़ी कमी आएगी। हमारा लक्ष्य मरीजों को सुरक्षित, आधुनिक और मानक अनुरूप स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है।” कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों एवं चिकित्सकों ने सीएसएसडी की शुरुआत को मेडिकल कॉलेज के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया और इसके संचालन में सहयोग का आश्वासन दिया। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि इस विभाग के माध्यम से उपकरणों की स्वचालित सफाई, पैकेजिंग एवं स्टेरिलाइजेशन प्रक्रिया सुनिश्चित की जाएगी, जिससे समय की बचत होने के साथ-साथ संक्रमण की संभावना न्यूनतम रहेगी। इस अवसर पर सभी अतिथियों ने विभाग का निरीक्षण कर तकनीकी व्यवस्थाओं की सराहना की। मेडिकल कॉलेज परिसर में यह सुविधा शुरू होने से मरीजों को और अधिक सुरक्षित चिकित्सा सेवाएं प्राप्त होंगी। इस अवसर पर उपप्रधानाचार्य डॉ. मलिक, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एम.एम.एम. त्रिपाठी, मीडिया इंचार्ज डॉ. अरविंद शुक्ला, डॉ. राजेंद्र शुक्ला एवं हॉस्पिटल मैनेजर रिजवान सहित अन्य चिकित्सक एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन