ब्रेकिंग

कूटरचित दस्तावेज व वीजा बनाकर 36 लाख रूपये ठगे

छठ पूजा पर व्रती महिलाओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्ध्य

एसएसबी द्वारा निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन

किसानों को पराली ना जलाए जाने की शपथ दिलाई गई

नगदी सहित 13 बाइकंे बरामद

Ad

: 60 शीशी नेपाली कर्णाली सौंफी शराब के साथ एक गिरफ्तार

बहराइच। थाना रूपईडीहा पुलिस व एसएसबी ने 60 शीशी नेपाली कर्णाली सौंफी शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। प्रभारी निरीक्षक रूपईडीहा श्रीधर पाठक के नेतृत्व में शुक्रवार को व.उ.नि. रूदल बहादुर सिंह मय हमराह पुलिस बल व एसएसबी के साथ क्षेत्र देखभाल, व अवैध शराब बेचने, बनाने व तस्करी करने वालो के विरुद्ध अभियान के क्रम मे भारत नेपाल सीमा स्तम्भ संख्या 650/4 से 50 मीटर अन्दर भारतीय क्षेत्र में 60 शीशी कर्णाली सौंफी नेपाली शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए शराब तस्कर की पहचान कौशल कुमार पासी पुत्र देव प्रसाद पासी निवासी मोहनापुर दंदौली थाना रुपईडीहा के रूप में की गई। जिसके सम्बन्ध में थाना रूपईडीहा पर मुअसं. 81/2023 धारा 60/63 उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तारी टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक रूदल बहादुर सिंह, का.धनंजय कुमार, एसएसबी उप निरीक्षक सुभाष कुमार, स.उ.नि.अलगंधक टीखर, मुख्य आरक्षी प्रदीप कुमार, आरक्षी गुणावत जीवन शामिल रहे।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें