ब्रेकिंग

कूटरचित दस्तावेज व वीजा बनाकर 36 लाख रूपये ठगे

छठ पूजा पर व्रती महिलाओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्ध्य

एसएसबी द्वारा निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन

किसानों को पराली ना जलाए जाने की शपथ दिलाई गई

नगदी सहित 13 बाइकंे बरामद

Ad

सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ राम लीला महोत्सव का हुआ समापन : पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को स्मृति चिन्ह देकर किया गया सम्मानित

Kunwar Diwakar Singh

Wed, Oct 8, 2025

बहराइच। श्री मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम लीला कमेटी के तत्वावधान में 14 दिवसीय राम लीला महोत्सव का मंगलवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन हो गया। 22 सितम्बर से शुरू हुए महोत्सव में विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। सांस्कृतिक कार्यक्रम में इंडियन आइडल के कलाकार कुलदीप सिंह चौहान ने भक्ति, बॉलीवुड गीत संगीत से जलवा बिखेरा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कमेटी के अध्यक्ष श्याम करण टेकड़ीवाल ने की। मंगलवार देर शाम राम लीला महोत्सव समापन कार्यक्रम के अंतर्गत वायलेंट द म्यूजिकल बैंड द्वारा शहर के घन्टाघर पार्क में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में इंडियन आइडल के चर्चित कलाकार कुलदीप सिंह चौहान सहित अन्य कलाकरों ने भक्ति गीत संगीत से कार्यक्रम में समा बांधा। श्रोताओ ने देर रात तक गीत संगीत का लुत्फ उठाया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ 14 दिवसीय राम लीला महोत्सव का समापन हो गया। कार्यक्रम में राम लीला महोत्सव में योगदान देने वाले पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह, कमेटी अध्यक्ष श्याम करण टेकड़ीवाल, विभाग प्रचारक कृष्ण कुमार, जिला प्रचारक अजय, विधायक प्रतिनिधि अशोक जायसवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश पाण्डेय, संतोष अग्रवाल, जितेन्द्र अग्रवाल, राहुल राय, कमल शेखर गुप्ता, राकेश मित्तल, राज कमल गुप्ता, देवकुमार रस्तोगी, मीडिया प्रभारी सचिन श्रीवास्तव, नन्हे लाल लोधी, विनय जैन सहित अन्य राम भक्त मौजूद रहे।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें