अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर जनपद में आयोजित हुआ जागरूकता कार्यक्रम : कोई भी बालिका भेदभाव या सामाजिक दबाव का शिकार न हो
Kunwar Diwakar Singh
Sat, Oct 11, 2025
बहराइच। जनपद के विकास खंड हुजूरपुर एवं रिसिया में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं के अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें समाज में सशक्त बनाना था। पिरामल फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग से किशोरियों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। उन्हें सरकार के द्वारा दी जाने वाली सेवाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम में उपस्थित मिशन शक्ति प्रभारी एस.आई. राजमन यादव ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि हर बालिका लैंगिक समानता के प्रति जागरूक हो और समाज में समान अवसरों का लाभ उठाए। हमें यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी बालिका भेदभाव या सामाजिक दबाव का शिकार न हो। इसके लिए उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएँ और सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराना बहुत जरूरी है। साथ ही, आज हम बालिकाओं को विज्ञान, तकनीक, खेल और नेतृत्व जैसे हर क्षेत्र में अवसर प्राप्त करने के महत्व के बारे में जानकारी दे रहे हैं, ताकि वे अपने सपनों को हर क्षेत्र में साकार कर सकें। पन्ना लाल गोंड, थाना मटेरा, रिसिया ने कहा कि यह देखकर खुशी होती है कि हमारी युवा पीढ़ी अपने कानूनी और सामाजिक अधिकारों के प्रति सजग हो रही है। हम चाहते हैं कि हर बालिका और उनके परिवार उनके कानूनी अधिकारों को जानें और उनका सही इस्तेमाल करें। यह जानकारी उन्हें समाज में सुरक्षित और सशक्त बनाती है। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान, स्वास्थ्य अधिकारी, आशा और आंगनवाड़ी कार्यकत्री, स्कूल प्रधानाचार्य और स्वयंसेवक भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया गया और किशोरियों को उनके अधिकारों के प्रति सतर्क रहने तथा समाज में अपनी पहचान बनाने के लिए प्रेरित किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन