ब्रेकिंग

कूटरचित दस्तावेज व वीजा बनाकर 36 लाख रूपये ठगे

छठ पूजा पर व्रती महिलाओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्ध्य

एसएसबी द्वारा निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन

किसानों को पराली ना जलाए जाने की शपथ दिलाई गई

नगदी सहित 13 बाइकंे बरामद

Ad

स्वदेशी मेले में लगे स्टालों का सीडीओ ने किया अवलोकन : व्यापारियों, उद्यमियों एवं हस्तशिल्पियों से ली आवश्यक जानकारी

Kunwar Diwakar Singh

Sun, Oct 12, 2025

बहराइच। इण्डिया. एक्सपो सेन्टर-मार्ट ग्रेटर नोयडा में आयोजित यू.पी.आई.टी.एस. की भॉति यू.पी. इन्टरनेशनल ट्रेड शो के अन्तर्गत गेंद घर मैदान में 18 अक्टूबर तक आयोजित हो रहे स्वदेशी मेले में लगे स्टालों का मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र ने जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र त्रिपाठी व अन्य के साथ एक-एक स्टाल का अवलोकन कर व्यापारियों, उद्यमियों एवं हस्तशिल्पियों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर सीडीओ श्री चन्द्र ने जनपदवासियों से अपील की कि स्वदेशी मेले में आकर दिवाली महापर्व के अवसर पर जिले के हस्तशिल्पियों, कारीगरों, उद्यमियों द्वारा स्थानीय स्तर पर उत्पादित किये जा रहे उत्पादों (स्वदेशी वस्तुओं) की खरीदारी कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प ‘‘स्वदेशी अपनाएं, देश को आत्मनिर्भर बनाएं’’ को पूरा करने में अपना सक्रिय सहयोग प्रदान करें। स्वदेशी में आयोजित भजन संध्या में जीतू पाण्डेय, आदर्श त्रिवेदी, गणेश बाल्मीकि व संजीव द्विवेदी द्वारा भजनों की भक्तिमय प्रस्तुति का श्रोतागण द्वारा भरपूर आनन्द लिया गया। इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग केशव राम वर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी सी.बी. सिंह, जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार सहित अन्य अधिकारी, गणमान्य व संभ्रान्तजन, उद्यमी एवं व्यापारी तथा आमजन मौजूद रहे।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें