खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया : सांसद खेल स्पर्धा सआदत इंटर कॉलेज में संपन्न
Kunwar Diwakar Singh
Fri, Oct 17, 2025
बलहा, बहराइच। सआदत इंटर कॉलेज नानपारा में सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन खंड विकास अधिकारी बलहा सुश्री अपर्णा की अगुवाई में बड़े ही उत्साहपूर्वक किया गया। विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने खेलों में प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों की खूब सराहना पाई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद बहराइच डा.आनन्द गोंड, विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख विजय कुमार वर्मा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रणविजय सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। प्रतियोगिता में कबड्डी, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स, खो-खो सहित कई खेलों का आयोजन हुआ। खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन कर अपने अपने विद्यालय का नाम रोशन किया। विजेता खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र और ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में खेल भावना और टीमवर्क की भावना को बढ़ावा देते हैं। इस अवसर पर शिक्षकगण, अभिभावक तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अमित पांडेय द्वारा किया गया। संपूर्ण क्षेत्र खेल के निगरानी शिक्षक द्वारा बड़े ही सुसज्जित ढंग से संपन्न कराया। इस दौरान बीडीओ बलहा व बीडीओ शिवपुर एवं बीडीओ नवाबगंज तथा बलहा विकासखंड के सचिवों ने आए हुए सभी अतिथियों को स्वागत किया तथा बच्चों को खेल में प्रतिभा उजागर करने के लिए धन्यवाद देते हुए समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस दौरान विभिन्न विद्यालय के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम में क्षेत्रीय सांसद आनंद गोड़, ब्लाक प्रमुख बलहा विजय कुमार वर्मा, जिला भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष कृपाराम वर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता ओमप्रकाश गुप्ता, खंड विकास अधिकारी बलहा सुश्री अपर्णा, खंड विकास अधिकारी शिवपुर अनुष्का श्रीवास्तव, खंड विकास अधिकारी नवाबगंज, सहायक पंचायत विकास अधिकारी राजेश चौधरी, सचिवों में मिथलेश यादव, कृष्ण कुमार, शाहिद अली, हबीब अख्तर, साउद इदरीशी, अनिल कुमार, मंशाराम यादव, अनुराधा गौड़, कुमारी दीक्षा व अभिभावक मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन